Placeholder canvas

IND vs SL : टीम इंडिया को झटका, ऋतुराज गायकवाड़ हुए T20 सीरीज से बाहर; इस खिलाड़ी को मिली जगह

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। चोट के कारण सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम प्रबंधन ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है।

यह जानकारी क्रिकबज स्पोर्ट एप ने दी है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जा चुका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 62 रनों के बड़े अंतर से श्रीलंका को मात दी थी। T20 सीरीज के शेष बचे दो मुकाबले क्रमश: 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड के सीरीज से बाहर होने की खबर दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले आई है।

कलाई की चोट के कारण नहीं खेल सके थे पहला मैच

ऋतुराज गायकवाड

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) नही खेले थे। उस दौरान टीम प्रबंधन ने जानकारी देते हुए कहा था कि ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने मैच से पहले अपने दाएं हाथ की कलाई में दर्द होने की शिकायत की है।

ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर इसका असर दिखाई पड़ सकता है। इसी के चलते ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे। अब खबर आई है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है।

टेस्ट टीम से जुड़ने वाले मयंक अग्रवाल T20 टीम में शामिल

mayank adrawal odi1

बोर्ड के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि मुकाबले से 1 दिन पहले ही टीम में शामिल होने के लिए मयंक अग्रवाल ही शॉर्ट नोटिस पर तैयार हुए थे। उन्हें अब T20 सीरीज के लिए धर्मशाला रवाना किया गया है।

सीरीज के शेष बचे दोनों मुकाबले धर्मशाला में ही खेले जाएंगे। दूसरी तरफ श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम मौजूदा समय में चंडीगढ़ में क्वारंटाइन पीरियड बिता रही है। मयंक भी इसी स्क्वायड का हिस्सा थे। जिसके चलते उन्हें सीधे बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर किया गया है। मयंक अग्रवाल टेस्ट टीम के साथ चंडीगढ़ में थे ऐसे में उन्हें धर्मशाला पहुंचने में अधिक समय नहीं लगा।

अब तक टीम इंडिया के लिए कितने T20 खेल चुके हैं ऋतुराज?

1 19

कलाई की चोट के चलते की टीम से बाहर होने वाले युवा ओपनर खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अब तक टीम इंडिया के लिए कुल तीन टी-20 I मुकाबला खेल चुके हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से केवल 39 रन निकले हैं। उनका t 20I सर्वोच्च स्कोर 21 रन है। हालांकि इस सलामी बल्लेबाज को अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने आईपीएल के पिछले सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए सबसे अधिक 635 रन बनाए थे। और यह खिलाड़ी साल 2022 के आईपीएल में भी सीएसके के लिए खेलता दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज, कोहली भी पीछे