सचिन बेबी का फिर गरजा बल्ला, रणजी ट्रॉफी में ठोक दिया तूफानी शतक, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
सचिन बेबी का फिर गरजा बल्ला, रणजी ट्रॉफी में ठोक दिया तूफानी शतक, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

रणजी ट्रॉफी में आज केरल और कर्नाटक के बीच मैच शुरू हुआ है। ये मैच सेंट जेवियर कॉलेज स्टेडियम, तमिलनाडु में खेला जा रहा हैं।

केरेला की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। संजू सैमसन इस मुकाबले में नहीं खेल रहें है उनके बदले सिजमोन जोसेफ केरल के कप्तान हैं।

सचिन बेबी के शतक ने केरल को मुश्किल स्थिती से निकाला

पहले बल्लेबाजी करने आई केरल की शुरुआत एकदम खराब रही। केरल ने मात्र 6 रन पर तीन विकेट गवां दिए। उनके दो खिलाड़ी डक पर आउट हुए। जिसके बाद सचिन बेबी और वत्सल गोविंद के बीच 120 रन की साझेदारी हुई।

वत्सल 46 रन बना कर आउट हुए। जबकि सचिन बेबी ने शानदार शतक लगाया। सचिन बेबी फिलहाल 106 रन बना कर नाबाद है। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगा लिया हैं। सचिन की इस पारी के बदौलत टीम का स्कोर 188/6 हैं। कर्नाटक की तरफ से वी कौशिक चार विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें- आखिरी गेंद में चौका लगा टीम को दिलाई जीत, 26 साल के बल्लेबाज की तूफानी पारी के सामने एडम जंपा की टीम फेल

इस रणजी में अभी तक बना चुके है 719 रन, जल्द टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

इस रणजी ट्रॉफी में सचिन अभी तक तीन शतक लगा चुके हैं। पिछले ही मैच में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। रणजी में वह अभी तक 11 पारियों में 719 बना चुके है। अगर वह इसी तरह से खेलते रहे तो जल्द टीम में जगह बना सकते हैं। इस रणजी में सचिन अभी सेकंड हाईएस्ट स्कोरर हैं।

सचिन बेबी के आंकड़े

सचिन बेबी के आंकड़ों की बात करे तो उनके नाम 80 फर्स्ट क्लास मैच में 4149 रन है। जिसमें 9 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। इतना ही नहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 250* रन है।

94 लिस्ट A मैच में उनके नाम 3067 रन है। जिसमें तीन शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम 96 टी 20 में 1877 रन हैं। जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन बेबी एक लाजवाब खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट