Placeholder canvas

VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने 5 साल बाद थामा बल्ला, पहली ही गेंद पर चौका जड़’कर जीता फैंस का दिल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर बल्ला था’म लिया।दरअसल ऑस्ट्रेलिया में बुश फा’यर वि’क्टिम के लिए फं’ड एकत्र करने के लिए बुश’फायर चैरिटी मैच खेला गया। इस मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 1 ओवर बल्लेबाजी की। इतना ही नहीं है उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ दिया।

सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की स्टार् खिलाड़ी एलिस पैरी ने की थी। एलिस पैरी की पहली गेंद को सचिन ने बाउंड्री के पार भेज दिया। यह देख ही दर्शक दीर्घा में बैठे फैंस खुशी में जमकर तालियां बजाए और सचिन सचिन का शोर गूंजने लगा। आपको बता दें, सचिन तेंदुलकर ने 16 नबंवर 2013 को क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब सचिन ने करीब पांच साल बाद मैदान पर वापसी की।

मालूम हो कि एलिस पैरी ने सचिन तेंदुलकर को एक ओवर के लिए रिटायरमेंट तोड़कर बल्लेबाजी करने की चुनौती दी थी। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि सचिन क्या आप मेरे एक ओवर का सामना कर सकते हैं। इस पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि हां मैं यह बिल्कुल करंगा, हालांकि डॉक्टर ने कंधे की चोट के चलते ऐसा कुछ करने से मना किया है, लेकिन भी मैं मैदान में एक ओवर खेलने उतरुंगा।

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों के धन जुटाने के लिए यह चैरिटी मैच खेला गया था। इसमें दो टीमें आमने-सामने थी, जिसमें एक टीम रिकी पोटिंग की एकादश टीम थी वहीं दूसरी टीम एडम गिलक्रिस्ट की एकादश टीम थी। इस मैच में एडम गिलक्रिस्ट की टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सबसे पहले रिकी पोटिंग की एकादश टीम ने बल्लेबाजी की और 10 ओवर की बल्लेबाजी करके पांच विकेट पर 104 रन बनाए। इसके जवाब में एडम गिलक्रिस्ट 11 टीम ने 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए और इस तरह एडम गिलक्रिस्ट की टीम हार गई।

रिकी पोटिंग इलेवन- रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडेन, एलिस विलानी, ब्रायन लारा, फोबे लिचफील्ड, ब्रैड हैडिन, ब्रेट ली, वसीम अकरम, डेन क्रिस्चियन, लुक हौज। एडम गिलक्रिस्ट इलेवन- एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, कॉर्टनी वॉल्श, निक रिवोल्ड, पीटर सिडल, फवाद अहमद।