RRR....सचिन तेंदुलकर ने इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया नया नाम, दिल भरकर की सराहना
RRR....सचिन तेंदुलकर ने इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया नया नाम, दिल भरकर की सराहना

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस दिया।

पहली पारी में भारत ने अभी तक सात विकेट खोकर 100 से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम के लाजवाब प्रदर्शन के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ‘RRR’ के तारीफों के पुल बांधे हैं।

‘RRR’ का अब तक शानदार रहा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में अब तक भारत के कप्तान रोहित, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने काबिले तारीफ प्रदर्शन किया है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतक निकला तो वही रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले गेंदबाजी में 5 विकेट झटके और उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है।

दूसरी तरफ आर अश्विन ने भी भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आर अश्विन ने 3 विकेट झटक ने के अलावा 23 रनों की नाइटवॉचमैन बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन पारी खेली है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : टेस्ट के पहले दिन बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, आर अश्विन ने रचा इतिहास तो रवींद्र जडेजा ने किया कमाल

सचिन तेंदुलकर ने तिकड़ी को दिया है नया नाम

‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने मुकाबले में अब तक भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन, जडेजा और रोहित को ‘’ कहकर संबोधित किया है। इन तीन खिलाड़ियों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुकाबले में खूब परेशान किया है।

भारतीय टीम मुकाबले में एक बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहा है ऐसे में आस्ट्रेलियाई टीम के हाथ से यह मुकाबला फिसलता दिखाई दे रहा। चौथी पारी में मेहमान टीम भी भारत पर शिकंजा कसने की कोशिश करेगी, क्योंकि चौथी पारी में नागपुर की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

रोहित का शानदार शतक

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार पारी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 215 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के लगाए। टेस्ट मुकाबले के पहले दिन रोहित शर्मा 56 रनों पर नाबाद थे उन्होंने अपनी इस पारी को आगे बढ़ाते हुए शतक में तब्दील किया।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: जडेजा और अश्विन की दमदार गेंदबाजी के आगे झुका ऑस्ट्रेलिया, 177 रनों पर पहली पारी हुई ढेर