Placeholder canvas

भगवान राम पर नेपाली PM ओली के बयान पर भड़के अयोध्या के संत, विशाल प्रदर्शन की दी चेतावानी

हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भगवान राम और अयोध्या को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। वहीं इस विवादित टिप्पणी को लेकर भारत में संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नेपाल के पीएम को एक बड़ी चेतावनी दी है।

दरअसल, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर कहा था कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण किया है। जबकि, असली अयोध्या नेपाल में है। वहीं ओली ने भी सवाल किया कि उस समय आधुनिक परिवहन के साधन और मोबाइल फोन (संचार) नहीं था तो राम जनकपुर तक कैसे आए? जिसके बाद नेपाल के कई नेताओं ने खुलकर ओली के इस बयान का विरोध किया है। इसी के साथ भारत में संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नेपाल के पीएम बयान आपत्ति जाहिर करते हुए विशाल प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

1 15

इस बयान को लेकर भारत में अखाड़ा परिषद के मंहत नरेन्द्र गिरि ने नेपाल की सड़कों पर विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि कल से नेपाल में हमारे लाखों शिष्य सड़कों पर उतर एक महीने के भीतर ओली को पीएम की कुर्सी से उतार देंगे।

इसी के साथ महंत नरेंद्र गिरि ने ये भी कहा है कि नेपाल हिन्दू राष्ट्र था। लेकिन जब से वहां माओवादियों का शासन आया है तब से चीजें बिगड़ रही हैं। पहले ये माओवादी थे लेकिन अब आतंकवादी होते जा रहे हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि असली अयोध्या भारत में है और इसी अयोध्या ने दुनिया का नेतृत्व किया है। नेपाल के पीएम ने जो बयान दिया है, वह निंदनीय है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

आपको बता दें, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत को लेकर अभी तक कई सारे बयान दे चुके है वहीं इससे पहले उन्होंने भारत को लेकर कहा था कि भारत उनको सत्ता से हटाने की साजिश रच रहा है।