Placeholder canvas

संजय पासवान बोले, BJP का सीएम देखना चाहती है बिहार की जनता, हम अकेले चुनाव जीतने में सक्षम

बिहार राज्य में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते राजनीतिक गलियारे में अभी से ही जमकर सियासी दांवपेच खेले जा रहे हैं।
ताजा बयान भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान का है, जिन्होंने यह कहा कि बिहार के लोग भारतीय जनता पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं क्योंकि मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी राज्य में सबसे अधिक मजबूत और सक्रिय पार्टी है, हालांकि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुशील मोदी का जो भी फैसला होगा। हम उसे स्वीकार करेंगे, लेकिन यह बात पूरी तरह सच है कि हम अकेले ही चुनाव लड़ के जीतने योग्य हैं।

बीजेपी नेता संजय पासवान का यह बयान इसलिए भी काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि मौजूदा समय में बिहार में जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी की गठबंधन सरकार है और इस वक्त सरकार की कमान जेडीयू के प्रमुख नीतीश कुमार के पास है। ऐसे में संजय पासवान द्वारा दिया गया यह बयान कहीं ना कहीं जेडीयू और बीजेपी के बीच मतभेद को दिखलाता है।

jhgd 5d764167164ac

आपको बता दें, हाल ही में जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने यह कहते हुए सियासी गलियारे में खल-बली मचा दी थी, जब उन्होंने यह कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा सीटों पर जेडीयू को उतरना चाहिए, लेकिन बाद में जेडीयू में ही इसको लेकर विरोध शुरू हो गए।

वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी प्रशांत किशोर द्वारा दिए बयान पर निशाना साधा गया था, हालांकि बाद में 31 दिसंबर 2019 को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी और जेडीयू में सब कुछ सही चल रहा है।
मालूम हो कि सुशील मोदी ने भी एक दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो सिर्फ चुनावी डेटा जुटाने और नारे गढ़ने की कंपनी चलाते हैं। वे गठबंधन धर्म के विरूद्ध बयानबाजी करके विपक्ष को फायदा पहुंचाते है।