Placeholder canvas

IND vs ZIM: Sanju Samson ने ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने जाने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

दूसरे वनडे मुकाबले में जिंबाब्वे को 5 विकेट से मात देकर टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय करने वाली मेहमान टीम ने मेजबानों को 161 रनों पर रोक दिया था। जवाब में टीम इंडिया ने अपनी 5 विकेट खोकर जीत के लिए निर्धारित रन बना लिए।

मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने संजू सैमसन (Sanju Samson) ने छक्का लगाकर भारतीय टीम को विजय दिलाई। दो मुकाबले टीम इंडिया जीत चुकी है ऐसे में तीसरा एवं अंतिम मुकाबला सोमवार यानी कि 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

पहली बार वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने में कामयाब रहे संजू सैमसन

sanju nsamson te

जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 43 रनों की अविजित पारी खेलने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,“आप कितना भी समय बीच में बिताएं, इससे आपको अच्छा महसूस होता है। देश के लिए ऐसा करना और भी खास है। मैंने तीन कैच लिए, लेकिन मैं एक स्टंपिंग से चूक गया। वास्तव में कीपिंग और बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं। मुझे लगता है कि वे (भारतीय गेंदबाज) वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, बहुत सारी गेंदें मेरे पास आईं।”

मैच जिताकर नाबाद पवेलियन लौटे Sanju Samson

sanju samson bat

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सधी हुई पारी खेलते हुए 39 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 43 रनों की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया।

वे भारतीय टीम को मुकाबले में जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। पहले मैच में नाबाद 82 रन बनाने वाले शुभ्मन गिल ने भी इस मुकाबले में 34 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया।

गौरतलब है कि भारत और जिंबाब्वे (Team India vs Zimbabwe) के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान दोनों मुकाबलों में मेहमान टीम ने जिंबाब्वे को कड़ी शिकस्त दी है। अब सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 22 अगस्त, सोमवार को खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया जिंबाब्वे का क्लीनस्वीप करना चाहेगी तो वहीं मेजबान टीम एक मुकाबला देखकर शर्मिंदगी से बचना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले वनडे में द्रविड़- धवन कर सकते हैं इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज, लिस्ट में संजू सैसमन का नाम