Placeholder canvas

IPL 2023: जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स(SRH) के बीच खेले गए टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम ने सनराइजर्स को 72 रनों से पटखनी देकर बेहतरीन शुरुआत की है। पहले बैटिंग करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 204 रनों का लक्ष्य लगाया था।

जवाब में भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 131 रन नहीं लगा पाई। मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन(Sanju Samson) ने जीत के बाद एक अहम खुलासा किया है।

मुकाबले के पहले संजू सैमसन के जेहन में चल रही थी यह बात

सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराने के बाद राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,‘ सोच रहा था कि हम इस सीजन की शुरुआत कैसे करेंगे, इससे बहुत खुश हूं। बटलर और जायसवाल जैसे बल्लेबाज होने के कारण, जिस तरह वे पावरप्ले खेलते हैं, हम ऐसी शुरुआत की उम्मीद कर सकते हैं। हमारी टीम बहुत अच्छी है, लेकिन आप इस प्रारूप को जानते हो। इसलिए हमें अपने सिर नीचे रखने की जरूरत है।’

ये भी पढ़ें :राजस्थान रॉयल्स ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज का कटा पत्ता, देखें लिस्ट

‘टीम की कमियों को भी ढूंढने का प्रयास करेंगे’

टूर्नामेंट में जीत से आगाज करने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी बातचीत में आगे कहा,’आज की शुरुआत बहुत अच्छी रही लेकिन हम चीजों को अच्छी तरह खत्म करने की सोच रहे हैं। मेरे लिए आज मैं वहीं रहना चाहता था और पारी का अंत करना चाहता था। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा (हंसते हुए) हम पता लगाएंगे कि क्या कोई कमजोरियां हैं।’

संजू सैमसन ने खेली मुकाबले में कप्तानी पारी

टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करती हुई 32 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाकर तकरीबन 172 की स्ट्राइक रेट के साथ 55 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें टी नटराजन ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें :Ind vs SL : संजू सैमसन टी20 सीरीज से बाहर, इस बिग हिटर को किया गया शामिल, आईपीएल में 164 की स्ट्राइक से मचा चुका धमाल