Placeholder canvas

IND vs SL: दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 5 जनवरी को खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं।

ऐसे में अब वो पूरे टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। चयन समिति ने उनकी जगह टीम में जितेश शर्मा को मौका दिया है। मेजबान टीम ने तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से अपने नाम किया था। पहला मैच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

घुटने की चोट के कारण नहीं गए हैं पुणे

आपको बताते चलें कि अगर क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो संजू सैमसन के घुटने में हल्की सी चोट है। ऐसे में वह घुटने के स्कैन के लिए मुंबई में ही रुके हैं। जिसके चलते वह टीम के साथ वो पुणे नहीं जा पाए हैं।

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की टीम ने निकाला तो 117 रन जड़ दिया करारा जवाब, अब टीम इंडिया में वापसी की ठोकी दावेदारी

वानखेड़े स्टेडियम में कैच लपकने के दौरान चोटिल हो गए थे संजू सैमसन

मुंबई के वानखेड़े में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले के दौरान एक कैच लपकने के लिए संजू सैमसन ने डाइव लगाई थी। गेंद संजू सैमसन संजू सैमसन के हाथों में आ गई थी लेकिन जैसे ही वह जमीन पर गिरे कैच उनके हाथ से छूट गया था।

संजू के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद हार्दिक को करना होगा उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल

आपको बताते चले कि संजू सैमसन ने पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को पूरी तरह से निराश किया था। उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन ही आए थे, हालांकि संजू सैमसन का हालिया प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में कई शानदार पारियां अपने बल्ले से खेली है।

ऐसे में इस मैच विनर खिलाड़ी का न होना कहीं न कहीं भारतीय टीम को एक बड़ा झटका माना जाता है। वहीं अब कप्तान हार्दिक पांड्या को उनकी जगह पर मध्यक्रम में रिप्लेसमेंट करना होगा।

टीम इंडिया की t20 स्क्वाड

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें :IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ अक्षर पटेल को क्यों दिया आखिरी ओवर? कप्तान हार्दिक पांड्या ने खोला राज