Placeholder canvas

टीम इंडिया में न चुने जाने के बाद निराश हुए संजू सैमसन, ट्वीट की ये फोटो, फैंस भी सपोर्ट में आए

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विराट कोहली के टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के साथ में टीम इंडिया के अन्य 15 सदस्यों के भी नाम की घोषणा कर दी गई है।

इस 16 सदस्य टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है इसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज के फैन्स सोशल मीडिया पर #justice for sanjusamson ट्रेंड चला रहे हैं।ॉ

चयनकर्ताओं को फोटो ट्वीट कर जवाब देने की कोशिश

9 नवंबर मंगलवार की शाम को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। उसके ठीक बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की। इस फोटो में संजू सैमसन बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

इस फोटो में संजू सैमसन अलग-अलग मुकाबलों के दौरान बेहतरीन कैच पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटो को शेयर करके संजू सैमसन ने टीम के चयनकर्ताओं पर करारा प्रहार करने की कोशिश की है।

भड़क गए फैन्स

आपको बता दें कि संजू सैमसन पिछले कई सालों से आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं मगर टीम इंडिया में ना चुना जाना उनके लिए उनके लिए दुर्भाग्य की बात है।

अबकी बार संजू सैमसन के फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा तो उसमें संजू सैमसन का भी नाम शामिल होगा मगर इस बार भी संजू सैमसन T20 टीम में जगह बनाने में नाकामयाब हो गए। इसके बाद से ही संजू सैमसन के फैंस चयनकर्ताओं के ऊपर भड़कें हुए हैं और तरह तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस और खासकर संजू सैमसन के फैंस ने बीसीसीआइ और टीम के चयनकर्ताओं पर भेदभाव का आरोप लगाया है। कोई क्रिकेट फैंस संजू सैमसन के आंकड़ों को शेयर कर रहा है तो कोई उनकी फील्डिंग की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि आइपीएल में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सैमसन को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है। वहीं दूसरे यूजन ने लिखा कि वे आइपीएल में तीन शतक जड़ चुके हैं, लेकिन उनका नाम टीम में नहीं है।

ऐसा रहा संजू सैमसन का करियर

गौरतलब है कि 27 वर्षीय संजू सैमसन ने अभी तक भारत के लिए मात्र एक वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेलें हैं। अगर उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट कैरियर की बात करें तो 55 मुकाबलों में में संजू सैमसन के नाम 3162 रन दर्ज हैं। तो वही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी संजू सैमसन दो शानदार फिफ्टी लगा चुके हैं। एक मुकाबले में वह 45 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी है। यह दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज t-20 विश्व कप में भी टीम इंडिया स्क्वायड में शामिल थे। ये और कोई नहीं बल्कि ऋषभ पंत और ईशान किशन हैं।

कीवियों के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:-

भारत :- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।