Placeholder canvas

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिला मौका, अब इस टूर्नामेंट में बल्ले से संजू सैमसन मचाएंगे तूफान

संजू सैमसन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इन्हें न्यूजीलैंड के दौरे पर तीन वनडे मुकाबलों के लिए सीरीज में जगह मिली थी। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया।

लेकिन इन सब बातों से परे संजू सैमसन ने खुद को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध होने की जानकारी दी है। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके संजू सैमसन एक बार फिर भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए दावा ठोंकेगे।

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने को उत्सुक हैं संजू सैमसन

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन केरल की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए उन्होंने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार रणजी ट्रॉफी में कई स्टार खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे।

एक तरफ जहां केरल के लिए संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई के लिए पृथ्वी और सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी, पृथ्वी शाॅ भी बल्ले से बरपाएंगे कहर, अजिंक्य रहाणे को मिली अहम टीम की कप्तानी

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में शामिल रहे संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर कप्तान शिखर धवन ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया था। उन्होंने उस दौरान कहा था, “प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर खिलाड़ी को निराशा झेलनी पड़ती है।”

कई बार होता है कि अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाता है। ऐसी परिस्थितियों में कोच और कप्तान को खिलाड़ियों से बात करते रहना पड़ता है। संजू सैमसन को बता दिया गया है कि उन्हें क्यों नहीं टीम में चुना गया था। ऐसा इसलिए था क्योंकि वे टीम कांबिनेशन में फिट नहीं बैठ रहे थे’।

आपको बताते चलें संजू सैमसन को भारत के लिए खेलने के काफी कम मौके मिले हैं। ऐसे में उनके फैंस भी समय-समय पर निराशा जाहिर करते रहते हैं। संजू सैमसन दोबारा टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन उनके लिए टीम में वापसी करना आसान नहीं है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टीम में चयनित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि वर्तमान में भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले भारतीय टीम हार चुकी है। बांग्लादेश ने घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम को 7 साल बाद वनडे सीरीज में पहली बार हराया है। इसके पहले साल 2015 में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया को बांग्लादेश की सरजमी पर 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें : “हमें छठे गेंदबाज की जरुरत थी..”, मैच रद्द के बाद शिखर धवन ने बताया, क्यों किया संजू सैमसन को ड्राॅप?