36 मैच में ठोक चुका 3380 रन, वादे के बावजूद भारतीय चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका! अब टूटा सब्र का बांध
36 मैच में ठोक चुका 3380 रन, वादे के बावजूद भारतीय चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका! अब टूटा सब्र का बांध

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच के लिए भारत की टीम की घोषणा की जा चुकी है। उम्मीद थी कि इस बार सरफराज खान को मौका दिया जाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ। एक बार फिर सेलेक्टर्स द्वारा उन्हें नजरंदाज किया गया। इसके बाद सरफराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया।

रणजी ट्रॉफी 2021-2022 के फाइनल के दौरान चयनकर्ता ने सरफराज को टीम में मौका दिए जाने का आश्वासन दिया

सरफराज खान ने बताया कि रणजी ट्रॉफी 2021-2022 के फाइनल के दौरान वह भारतीय सेलेटर्स से मिले थे। तब सेलेक्टर्स द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उन्हें अब कॉल अप के लिए तैयार रहना चाहिए पर ऐसा नहीं हुआ।

उस सीजन में सरफराज ने 123 की औसत से 982 रन बनाए। जिसमें चार शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। 275 उस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर रहा।

ये भी पढ़ें- 144 के स्ट्राइक से IPL में मचा चुका धमाल, रणजी ट्रॉफी में भी ठोका 3668 रन, अब टीम इंडिया में मिली अचानक एंट्री

इस बार मौका मिलने की थी पूरी उम्मीद

सरफराज खान ने बताया, ” कुछ समय पहले मुंबई में एक होटल में चेक इन के दौरान मेरी मुलाकात दुबारा चेतन शर्मा से हुई। उन्होंने मुझसे कहा अच्छी चीजों में समय लगता है और मुझे दिल छोटा नहीं करना चाहिए। साथ ही कहा कि मैं टीम इंडिया में जगह बनाने से बहुत नजदीक हूं। इसके बाद मुझे रणजी इस इस साल अच्छी पारी के बाद बहुत उम्मीदें थी। पर कोई बात नहीं।”

सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 के भी ऊपर की औसत से 36 मैच में 3380 रन बना चुके है। साथ ही वह तिहरा शतक भी लगा चुके हैं।

सोशल मीडिया में भी सरफराज को टीम में रखने की हो रहीं है मांग

सोशल मीडिया में सरफराज  के ऊपर सूर्यकुमार यादव को रेड गेंद क्रिकेट में जगह दी जाने की बहुत चर्चाएं है। सबका मानना है कि यादव व्हाइट गेंद क्रिकेट के तो अच्छे खिलाड़ी है पर रेड गेंद क्रिकेट में अभी उनके बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। जबकि सरफराज इस फॉर्मेट में कई बार खुद को साबित कर चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें नजरंदाज करना समझ से परे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11