Placeholder canvas

बल्लेबाजी में रोहित- कोहली से नहीं कम, घरेलू टूर्नामेंट में मचाता तूफान, फिर भी टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा स्टार

टीम इंडिया: सरफराज खान के 94 गेंदों पर शानदार 117 रन की पारी की मदद से मुंबई ने बुधवार को रांची में विजय हजारे के अंतिम लीग मैच में रेलवे को पांच विकेट से हराया। इसी के साथ मुंबई ने नॉक आउट स्टेज में जगह बना ली हैं।

सरफराज खान ने लगाया तूफानी शतक, एक बार फिर याद दिलाया वह क्यों है इतने खास

रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 338 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए पृथ्वी शॉ ने एक तेज अर्धशतकीय पारी खेली। उसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 82 गेंदों पर 88 रन जोड़े। अजिंक्या और सरफराज खान ने चौथे विकेट के लिए 152 रन जोड़े।

जिसके बाद रहाणे आउट हो गए। पर सरफराज खान ने एक बार फिर दिखाया की वह इतने खास खिलाड़ी क्यों है। उन्होंने 94 गेंदों पर ताबड़तोड़ 117 रन ठोक डाले। इसी के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या का गरजा बल्ला, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 का लक्ष्य

सवाल एक ही, आखिर कब मिलेगा राष्ट्रीय टीम में मौका

ये पहली बार नहीं है जब सरफराज खान ने ऐसा प्रदर्शन किया है। वह चाहे पहले बल्लेबाजी करे या चेस करे वह शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हैं।

वह किसी भी मायने में चेस में विराट कोहली से कम नहीं है और शॉट लगाने वह कभी भी रोहित शर्मा की बराबरी कर सकते है। वह ये बात समय समय पर डोमेस्टिक क्रिकेट में साबित कर रहे है।

अब बस जरूरत है तो उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका देने की। चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या व्हाइट गेंद वह इन सब में टीम इंडिया के मध्यक्रम के लिए एक भरोसेमंद कड़ी साबित हो सकते हैं।

उनके नाम 25 लिस्ट A मैच में 352 रन हैं। वही 29 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में 81 के औसत से 2928 रन हैं। उम्मीद है इस युवा की तरफ जल्द ही सेलेक्टर्स का ध्यान जायेगा और उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी बेस्ट भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट