Placeholder canvas

मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज का फिर गरजा बल्ला, ठोका एक और तूफानी शतक, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

हर खिलाड़ी का सपना रहता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेले। ऐसे में खिलाड़ी अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है ताकि वह टीम इंडिया की जर्सी पहन सके।

ऐसे में कई खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है तो कुछ खिलाड़ी अभी भी इंतजार में है सभी खिलाड़ी इस उम्मीद में रहते हैं कि उनका प्रदर्शन कभी तो सिलेक्टर्स को दिखाई देगा वैसे ही जैसे अभी रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम के लिए एक खिलाड़ी जमकर बरसा रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सरफराज खान की। जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में हाल ही में एक और शतक जड़ दिया है।

तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए सरफराज खान ने मुंबई के लिए पहली पारी में शतक लगा दिया फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में सरफराज खान 12 वां शतक था जो कि 50 इनिंग्स में आया है परंतु यदि मुंबई की ओर से खेली गई पिछली 28 पारियों को देखा जाए तो उस दौरान 25 साल के सरफराज खान ने 15 वां बड़ा स्कोर बना दिया है।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के टीम के खिलाड़ी ने मचाया धमाल, रणजी ट्रॉफी में पहले बल्ले से उड़ाई धज्जियां, फिर गेंद से मचाई तबाही

पिछले 28 पारियों में बनाए 15 बड़े स्कोर

अब आप सोच रहे होंगे कि पिछले 28 पारियों में 15 बड़ा स्कोर का मतलब क्या हुआ बता दें कि सरफराज खान ने मुंबई की ओर से पिछली 28 पारियों में खेलते हुए 9 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। यानी कि वह 15 बड़े स्कोर सिर्फ पिछले 28 पारियों में कर चुके हैं।

यदि सरफराज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर को देखा जाए तो उन्होंने अब तक 50 पारियों में 9 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं इस दौरान उन्होंने 70 से ज्यादा की औसत से कुल 3000 रन बना लिए हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 वां शतक

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान ने तमिलनाडु के खिलाफ अपना 12वां शतक पूरा कर लिया है। इस दौरान सरफराज खान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के तहत मुंबई की टीम को तमिलनाडु पर बढ़त हासिल हो गई है। बता दे कि तमिलनाडु ने अपनी पहली इनिंग में केवल 144 रन ही बनाए थे।

अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा

घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने पिछली तीन पारियों में 2 शतक और पिछले 28 पारियों में 9 शतक लगा दिए हैं,

लेकिन इन सबके बावजूद भी सिलेक्टर्स का ध्यान सरफराज की और नहीं जा रहा है परंतु यह खिलाड़ी मेहनत करते हुए मैदान पर जमकर रन बरसाए जा रहा हैं। अब टीम मैनेजमेंट को जल्द ही सरफराज खान की ओर ध्यान देना होगा। माना जा रहा है कि अगर सरफराज खान का ऐसे ही शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो आने वाले समय में इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को इस खिलाड़ी की कमी होगी महसूस, हार्दिक पांड्या ने बताया नाम