UAE में Fujairah के पहाड़ी एरिया में गुम हुए अरब निवासी की जारी है तलाश, हफ्तेभर पहले हुआ था गायब

हाल ही में UAE से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल UAE में फुजैरह पुलिस ने एक 32 साल के एक अरब निवासी को खोजने के लिए एक खोज और बचाव मिशन शुरू किया है। बता दें कि ये अरबी निवासी करीब एक हफ्ते पहले Dibba Fujairah की पहाड़ी इलाकों में जा कर गायब हो गया था।

डिब्बा फुजैरह के पुलिस के चीफ कर्नल सैफ रशीद अल जाहमी ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर और एक अच्छी तरह से ट्रेंड रेस्क्यू टीम को तीन दिन पहले गायब हुए इस व्यक्ति का में सूचना दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम ने इलाके में तलाशी के करने अभियान शुरू कर दिया था।

ौैाीीूूब

वहीं पुलिस सोर्स ने मीडिया के रिपोर्ट्स को बताया कि ” उस व्यक्ति को खोजने के लिए फुजैरह की पुलिस की रेस्क्यू टीम ने खोज और बचाव मिशन शुरू किया, जो अभी भी जारी है। कुछ एमीरेट्स भी ऑपरेशन में शामिल है।”

इस अरबी व्यक्ति के लापता होने के बाद उस युवक के भाई ने अपने भाई के लपाता होनें की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कर्नल अल जाहमी ने कहा कि “युवा GCC नागरिक कथिक तौर पिछले एक हफ्ते से गायब है।”

1 25

वहीं बात करें UAE के कोरोना वायरस अपडेट की तो बचा दें कि UAE दुनिया के उन देशों में एक है, जिसने अपने यहां पर कोरोना वायरस के मामलों को कंट्रोल किया है। हाल ही मे UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 491 नए मामलों की घोषणा की। जिसके साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 41,990 तक पहुंच गए है। वहीं मंत्रालय ने इसके ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 815 कोरोना मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के साथ पूरी तरह से ठीक हो गए है।