Placeholder canvas

IND vs SA: दूसरे वनडे में शिखर धवन कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

साउथ अफ्रीका को टी20I में मात देने के बाद भारतीय टीम ने ओडीआई सीरीज में हार से शुरुआत की। शिखर धवन की कप्तानी में 9 अक्टूबर को टीम दूसरा मैच खेलेगी। टीम इस ओडीआई की जीत बराबरी करना चाहेगी। माना जा रहा है कि कप्तान शिखर धवन दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं।

आईये जानते हैं दूसरे ओडीआई में कैसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।

1. शिखर धवन

कप्तान शिखर धवन ने हाल में ही बयान दिया था कि वह 2023 के ओडीआई वर्ल्ड से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहते है। ऐसे में वह दूसरे ओडीआई में सलामी बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे।

इतना ही नहीं उनका अभी तक का फॉर्म अच्छा रहा हैं। वह टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकते है। शिखर के नाम इस फॉर्मेट में 6500 से भी ज्यादा रन हैं।

2. शुभमन गिल

गिल ने हाल में ही काउंटी क्रिकेट में शतक लगाया। जिससे पता चलता है कि वह लय में है। अभी तक उन्होंने केवल 10 ओडीआई में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें उनके नाम 502 रन है। साथ ही वह एक अच्छी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है।

3. श्रेयस अय्यर 

एक समय ये खिलाड़ी टीम का परमानेंट हिस्सा था। पर कुछ नए खिलाड़ी के आते ही इनको काफी कम मौके मिल रहे हैं। हालंकि उनका ओडीआई में प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 30 ओडीआई खेले है जिसमें उनका एवरेज 41 से ऊपर हैं।

अभी हुए टी 20I में उनको केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था। पहले ओडीआई में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।

4. ईशान किशन

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक की मौजूदगी के चलते विकेटकीपर ईशान किशन को टी20I में लगभग बाहर ही कर दिया गया। अब जब काफी बड़े सितारे इस टीम में मौजूद नहीं है, ईशान के पास फॉर्म में आने और खुद को साबित करने का बहुत अच्छा मौका है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ओडीआई में खेलते नज़र आयेंगे।

5. राहुल त्रिपाठी

राहुल 31 साल के हो चुके है। अब जाके उन्हे भारतीय टीम से कॉल अप आया है। ऐसे में अच्छा प्रदर्शन कर वो अपने उम्र के और खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकते है जिन्हे लगता है कि केवल युवाओं को ही मौका मिलता है।

राहुल टेक्निकली एक अच्छे बल्लेबाज है वह खुद को आईपीएल में कई बार साबित के चुके है। उम्मीद है कि उन्हें दूसरे ओडीआई में मौका मिलेगा।

6. संजू सैमसन

टीम में इतने बल्लेबाज़ों के चलते सैमसन को लोअर ऑर्डर में मौका मिलने की उम्मीद है। सैमसन बहुत साल से टीम का हिस्सा है लेकिन केवल 8ओडीआई खेल पाए है। ऐसे में वो इस मौके को भुना कर 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहेंगे। पहले ओडीआई में उन्होंने एक काफी प्रभावित करने वाली पारी खेली थी।

7. शहबाज अहमद

शहबाज ने अभी तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने बंगाल के लिए काफी अच्छा ऑल राउंड प्रदर्शन किया हैं।

साथ ही आईपीएल में भी उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कमाल किया था। टीम में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी नहीं है। ऐसे में दूसरे ओडीआई में उन्हें मौका मिलेगा।

8. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी हाल में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। पर्ल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। अभी तक उनके नाम इस फॉर्मेट में 38 विकेट है जो 26 मैच में आए हैं। पहले ओडीआई में वह बतौर ऑल राउंडर खेलते नजर आयेंगे।

9. आवेश खान

दीपक चाहर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए है। ऐसे में आवेश खान टीम के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं। अवेश पहले मुकाबले में भी टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उम्मीद है कि इस मैच में वह कुछ कमाल करेंगे।

10. मोहम्मद सिराज

सिराज ने 11ओडीआई मैच में 13 विकेट लिए हैं। दीपक चाहर की तरह सिराज भी बुमराह को रिप्लेस करने के एक और दावेदार है। ऐसे में ये सीरीज उनके लिए काफी अहम रहेगी। सिराज ने आखिरी टी20I में अच्छी गति से गेंदबाजी की।

11. रवि बिश्नोई

ये युवा स्पिन गेंदबाज को टी20I में अच्छी गेंदबाजी के बावजूद मैन टीम में जगह नहीं मिली। ऐसे में वह अच्छी गेंदबाजी कर खुद को और साबित करना चाहेंगे। वह स्टैंडबाय का हिस्सा है। ऐसे में उनका भी फॉर्म में होना जरूरी हैं।