Placeholder canvas

तैयार हो रहा दूसरा युवराज सिंह, अगर चयनकर्ता ने दिया मौका तो छक्कों की बौछार कर टीम को जिताने की रखता क्षमता

युवराज सिंह को भारत का सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर कहना गलत तो नहीं होगा। उनकी वो पारी तो सबको ही याद होगी जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप 2007 में उनकी पारी जहां उन्होंने 6 छक्के लगाए थे।

ये पहली बार नहीं था जब युवराज सिंह ने छक्को में डील किया हो युवराज सिंह अक्सर ऐसी ही शॉट लगाने के लिए माने जाते है। अब डोमेस्टिक सर्किट में एक उनके जैसा ही खिलाड़ी तैयार हो रहा हैं। तमिलनाडु के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन में युवराज की छवि नज़र आ रही है।

डोमेस्टिक सर्किट में तैयार हो रहा है युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी, विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया धमाल

लेफ्ट हैंडेड ऑल राउंडर साई सुदर्शन ने अभी विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए 8 पारियों में 76 की औसत से 610 रन बना लिए हैं। इसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस साल टूर्नामेंट में वह सेकंड हाइएस्ट स्कोरर है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के संन्यास के बाद कौन ले सकता है नंबर-3 पर उनकी जगह? ये 3 धुरंधर सबसे प्रबल दावेदार

इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 154 रन रहा जो अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आया था। जहां उन्होंने एन जगदीशन के साथ 416 रन की साझेदारी की थी। अपने लिस्ट A कैरियर में सुदर्शन अभी तक 11 मैचों में 664 रन बना चुके हैं।

आईपीएल में भी दिखाया है दमखम, जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी खेलते आ सकते है नज़र 

अगर 21 वर्षीय साई सुदर्शन को तैयार किया जाएगा तो वह आने वाले समय में युवराज सिंह जैसे ही टीम के लिए कमाल कर सकते हैं। बस जरूरत है उनके ऊपर काम करने की। साथ ही सुदर्शन को अभी ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलने की जरूरत है और खुद पर और काम करने की जरूरत हैं।

उम्मीद है की गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस युवा खिलाड़ी को जल्द ही सेलेक्टर्स द्वारा मौका दिया जाएगा। साई सुदर्शन ने आईपीएल में 5 मैचों के लिए 145 रन बनाए थे। उनके ये रन 127 रन की स्ट्राइक रेट से आए थे।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता