Placeholder canvas

6,6,6,2,6,6….श्रीलंकाई बल्लेबाज ने ठोके 6 गेंदों में 5 छक्के, युवराज की बराबरी करने से चूका

सीक्कुगे प्रसन्ना (Seekkuge Prasanna) ने मंगलवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में लंका प्रीमियर लीग 2021 के मैच में कोलोंबो स्टार्स की कैंडी वारियर्स पर 5 विकेट की जीत में 5 छक्कों की मदद से 6 गेंदों में नाबाद -32 रनों की पारी खेली। 147 रनों का पीछा करते हुए, 18 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सचिन कोलंबेज द्वारा दिनेश चांदीमल को आउट करने के बाद कोलोंबो स्टार्स ने खुद को मुश्किल में पाया।

पहली ही गेंद पर लगाया छक्का

13 गेंदों में जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी, पांच विकेट बचे थे ऐसे में सीक्कुगे प्रसन्ना (Seekkuge Prasanna) ने क्रीज पर आते ही सचिन की अंतिम गेंद अपना पहला छक्का लगाया।

पेसर बिनुरा फर्नांडो के अगले ओवर में, प्रसन्ना को आखिरी दो गेंदे खेलने का मौका मिला और एक बार फिर उन्होंने छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर दो रन लेकर आखिरी ओवर की पहली गेंद में स्ट्राइक शेरफेन रदरफोर्ड को दी।

अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

images 2021 12 16T230808.592

वारियर्स के लिए लाहिरू कुमारा को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी गई थी, और रदरफोर्ड ने सीक्कुगे प्रसन्ना (Seekkuge Prasanna) को वापस स्ट्राइक पर लाने के लिए पहली गेंद पर सिंगल लिया। उसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रसन्ना ने लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते जीत हासिल करने में मदद की।

इस तरहसीक्कुगे प्रसन्ना (Seekkuge Prasanna) ने अपनी 6 गेंदों (6, 2, 6, 6, 6, 6) में पांच छक्के जड़े। सीक्कुगे प्रसन्ना की घातक बल्लेबाजी की वजह से भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी खतरे में आ गया था। बता दें कि युवराज सिंह ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6 गेंद पर छह छक्के लगाने का कारनामा किया है। सीक्कुगे प्रसन्ना ने कैंडी वारियर्स के खिलाफ 6 गेंदों में 5 छक्के ठोक दिए ।

देखें वीडियो

कैंडी वारियर्स ने की थी ठोस शुरुआत

इससे पहले कोलंबो स्टार्स के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैंडी वारियर्स के सलामी बल्लेबाज केनर लुईस और चरित असलांका ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की ठोस साझेदारी की। लेकिन 9वें ओवर की पहली गेंद पर दुष्मंथा चमीरा द्वारा असालंका को आउट किया गया, जिसके बाद वॉरियर्स ने प्लॉट खो दिया और जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए।

चमीरा ने लिए चार विकेट

images 2021 12 16T231055.609

चमीरा ने चार ओवरों में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि शेष गेंदबाजी इकाई ने एक-एक विकेट चटकाया। लुईस के 62 के अलावा, कोई अन्य कैंडी बल्लेबाज नहीं चला और वे 20 ओवरों में केवल 146/9 ही बना सके।

सीक्कुगे प्रसन्ना (Seekkuge Prasanna) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत जीते

331928

कोलंबो स्टार्स ने खराब शुरुआत की और तीसरी गेंद पर पथुम निसानका डक पर आउट हो गए। स्टार्स ने अहम मौकों पर विकेट गंवाए और खुद को 17.5 ओवर में 110/5 के स्कोर पर पाया। लेकिन प्रसन्ना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने कोलंबो स्टार्स को जीत के साथ दो अंक दिलाये।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6… युवराज सिंह ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में जड़े लगातार 4 छक्के, देखें वीडियो