Placeholder canvas

सहवाग बोले, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी धोनी की वापसी मु’श्किल

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिह धोनी की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी बहुत ही मु’श्किल है। हाल ही में अहमदाबाद में हुए एक प्रोग्राम में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि-“IPL के सीजन 13 में अच्छे परफॅार्मेंस के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करना एम एम धोनी के लिए काफी मु’श्किल होगा। सिलेक्टर्स पहले ही आगे बढ़ चुके हैं। धोनी जगह लेने के लिए उन्हें खिलाड़ी मिल गया है।”

धोनी की वापसी को लेकर आगे बात करते हुए सहवाग ने कहा, “एक बात तो ये है कि एक बार अगर सिलेक्टर्स किसी प्लेयर को पीछे छोड़ आगे बढ़ जाते हैं, तो उस प्लेयर का टीम में वापसी करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है। चलो एक बार के लिए ये मान भी ले कि अगर धोनी IPL में अच्छा परफॅार्मेंस कर लेते हैं, तो वो इंडियन क्रिकेट टीम में जगह किसकी लेंगे। टीम से उनके निकलने के बाद ऋषभ पंत और के एल राहुल ने टीम में उनकी जगह ली है। अब उन्हें हटा कर उनकी जगह ले पाना बहुत मुश्किल हैं, खास कर के तब जब राहुल अपने परफॅार्मेंस के हाइ लेवल पर है, मैच में राहुल का परफॅार्मेंस देखने के बाद मुझे लगता हैं कि धोनी को उनकी जगह लेने में बहुत ही मुश्किल होगी।”

ASDFRG

वहीं जब सहवाग से विराट के परफॅार्मेंस के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि- “अब क्या है कि हर खिलाड़ी के करियर लाइफ में बुरा और अच्छा दोनों टाइम आता है। विराट के खेलने की टेक्निक और अंदाज में उन्हें थोड़ी बहुत कमी है। लेकिन मुझे लगता हैं कि IPL मैच के दौरान वो अपने फॉर्म को सुधार लेंगे। जाहिर तौर पर अपने फॉर्म में वापसी करेंगे।”

बता दें कि पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच सीरीज में विराट ने सिर्फ 38 रन बनाए थे। वहीं धोनी की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। जिसके बाद से ही वो क्रिकेट फिल्ड से दूर है।”