Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। मुकेश कुमार और रजत पाटीदार को मेडन काल अप मिला है। इस स्क्वाड में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका सिलेक्शन समझ से परे है।

1. मुकेश कुमार

इस फास्ट गेंदबाज को बिना किसी आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट, के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इनके प्रदर्शन के बदौलत सीधे ओडीआई स्क्वाड में जगह मिली। इसमें कोई दो राय नहीं है कि मुकेश एक बेहतरीन रेड बाल गेंदबाज है। उनके नाम 30 फर्स्ट क्लास मैच में 109 विकेट है। पर अभी उन्हें व्हाइट गेंद क्रिकेट में ज्यादा अनुभव नहीं है।

ऐसे में उनको समय देना चाहिए था। व्हाइट गेंद क्रिकेट में भी उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में जगह देने चाहिए थी। उनसे बेहतर विकल्प इस समय ऋषि धवन या शिवम मावी ही सकते थे।

2. ऋतुराज गायकवाड़

शुभमन गिल के अभी के फॉर्म को देखते हुए। ये पक्का है कि कप्तान शिखर धवन के साथ वह ही ओपनिंग करेंगे। साथ ही ईशान किशन भी एक सलामी बल्लेबाज विकल्प है। ऐसे में शायद ही ऋतुराज को खेलने का मौका मिले।

उनके हाल में आंकड़े कुछ खास भी नही है। जब भारत के पास पहले ही तीन सलामी बल्लेबाज विकल्प है। ऐसे में ऋतुराज का सिलेक्शन समझ से परे है।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब शिखर धवन के आते ही खुली किस्मत

3. दीपक चाहर

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी20I के बाद वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है। पर दीपक चाहर को ओडीआई टीम में जगह दी गई है। ये ओडीआई सीरीज 11 को खत्म होने वाली है। वैसे तो भारतीय टीम के प्रैक्टिस मैच 17 और 18 अक्टूबर को है।

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के पिच से फमीलर होने के लिए एक ट्रेनिंग कैंप भी ऑर्गेनाइज किया हैं। ऐसे में इन फॉर्म दीपक को ऑस्ट्रेलिया के लिए जाने देना चाहिए था।

वैसे तो अभी दीपक के मैन टीम में होने पर भी संशय बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में दीपक को ढलने का समय न देकर उन्हें ओडीआई स्क्वाड में शामिल करने का फैसला भी समझ से परे है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: शिखर धवन बने कप्तान, श्रेयस को मिली उपकप्तानी, जानिए ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम