Placeholder canvas

Asia Cup 2022 के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन दो दिग्गजों की मिल सकता है मौका

Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। इसी बीच चयनकर्ता 8 अगस्त को आगामी एशिया कप के लिए टीम चुनेंगे। ऐसे में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल और दीपक चाहर की टीम में वापसी हो सकती हैं।

Asia Cup 2022 के लिए टीम में लौटेंगे राहुल?

KL Rahul

Asia Cup 2022 का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात की सरजमी पर होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त को होगी। जबकि फाइनल मुकाबला 11 सितंबर दिन रविवार को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी जबकि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा।

केएल राहुल (KL Rahul) जिंबाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद वे टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयनकर्ता समिति एशिया कप के लिए 15 प्लेयरों को चुनती है।

Rohit के साथ ऋषभ और सूर्यकुमार कर रहे हैं पारी की शुरुआत

rohit surya getty new 1637170229871 1637170243815
Asia Cup 2022 के लिए चुनी जाने वाली टीम से इस बात की पुष्टि भी लगभग हो जाएगी कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ता कैसी टीम तैयार करना चाह रहे हैं। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ने से पहले टीम इंडिया को 10 से अधिक मुकाबले खेलने हैं।

आपको बताते चलें कि पिछले छह मैचों में भारत के लिए रोहित शर्मा, ऋषभ और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने पारी की शुरुआत की है। Rahul के टीम में लौटने पर उन्हें एक बार फिर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Rahul को नहीं है कुछ भी साबित करने की जरूरत

KL Rahulबीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया,” लोकेश राहुल को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। जब भी वह टी-20 खेलता है तो हमेशा विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलता है और यही चीज जारी रहेगी। भविष्य में सूर्यकुमार और रिषभ मध्य क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाजों के रूप में खेलेंगे।’

आईपीएल में बल्ले से कमाल दिखाने वाले केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी के लिए भी आलोचना होती रही है।

Virat kohliदूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे ने उनके लिए एशिया कप बड़ी चुनौती होगी।

अगर वे इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए पुणे जाने वाली टीम में उनके स्थान पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। उधर, मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की जगह लगभग पक्की दिखाई दे रही है और उनके बैकअप के तौर पर दीपक हुड्डा टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

चाहर वापसी करने में रहेंगे कामयाब

chahar1

चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे दीपक चाहर जिंबाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में टीम में वापसी कर सकते। ऐसे में उनके पास इस सीरीज के दौरान एशिया कप के लिए तैयारी करने का बेहतरीन मौका होगा।

सूत्र के हवाले से कहा गया,’ दीपक चोटिल होने से पहले टी-20 में भारत के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में से एक थे। वह उचित मौके का हकदार है और साथ ही हमें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का उसके समान विकल्प भी चाहिए। साथ ही वह वापसी कर रहा है तो लय हासिल करने के लिए उसे काफी मैच खेलने होंगे।’

इनको मिलेगी स्पिन गेंदबाजी में तवज्जों

chahal odi2अगर बात करें वर्ल्ड कप के लिए स्पिनर गेंदबाज की तो जहां तक सवाल है वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के नाम पर विचार किया जाना संभव नहीं नजर आ रहा है।

ऐसा इसलिए क्योंकि टीम प्रबंधन रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) और अक्षर पटेल को आगे की भूमिका में रखना चाहता है।दूसरी तरफ टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बारे में भी स्पष्ट कर दिया गया है कि उनके नाम पर केवल टेस्ट और वनडे में ही सोचा जा सकेगा।

Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र सिंह चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

बैक अप बल्लेबाज: दीपक हुड्डा/इशान किशन/संजू सैमसन।

बैक अप फास्ट बॉलर: अर्शदीप सिंह/आवेश खान/दीपक चाहर/हर्षल पटेल।