Placeholder canvas

Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया..जय शाह के बयान पर शाहिद अफरीदी की आयी प्रतिक्रिया

इस साल यानी कि साल 2022 का एशिया कप यूएई में खेला गया। जहां पर श्रीलंका की टीम ने एशिया कप अपने नाम किया। अगले साल यानी कि 2023 का एशिया कप पाकिस्तान ने खेला जाना है।

इसको लेकर पिछले दिनों बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने एक बयान जारी करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) में एशिया कप में खेलने की बात कही थी।

अब उनके इस बयान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। शाहिद अफरीदी का साफ तौर पर कहना है कि जय शाह ने ऐसा बयान दिया है उससे भारत में क्रिकेट प्रशासन में एक्सपीरियंस की कमी साफ तौर पर झलक रही है।

Shahid Afridi ने बीसीसीआई को लिया आड़े हाथों

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shahid Afridi ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा,’जब पिछले 12 महीने से दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट मेलजोल बन चुका है। जिससे दोनों देशों ने अच्छा फील गुड फैक्टर पैदा किया है। तो ऐसे में बीसीसीआई सेक्रेट्री वर्ल्ड कप की शाम को इस तरह का बयान क्यों देंगे? ये भारत में क्रिकेट प्रशासन में अनुभव की कमी को साफ तौर पर दिखाता है।’

ये भी पढ़ें- कभी धोखाधड़ी में परिवार को झेलनी पड़ीं मुसीबत, अब 15 चौके और 2 छक्के जड़कर बनाए 108 रन

अगर न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा एशिया कप तो…

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने अपने एक बयान में कहा था कि अगले वर्ष पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान के टूर पर नहीं जाएगी। साथ ही उन्होंने एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने पर भारतीय टीम भागीदारी सुनिश्चित की है।

ऐसे में उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा बैठक करने की खबरें मीडिया में निकल कर सामने आई। माना यह जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) से बाहर निकलने का कदम उठा सकती है। दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी वर्ष यानी कि 2023 में भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले वनडे विश्वकप का भी बहिष्कार कर सकती है।

टीम इंडिया के इस फैसले के बाद कर देना चाहिए भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले ODI WC का बहिष्कार

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अनवर (Shahid Anwar) ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान को भी भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप का बहिष्कार करना चाहिए। लेकिन आपको बताते चलें कि इस मामले में अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup : न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच आज, ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11