Placeholder canvas

शाहिद अफरीदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच किसे मिलेगी जीत?

जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला खेला जाता है। क्रिकेट फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिलता है। वहीं एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 24 अक्टूबर को खेला जाना है। यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया। खास बात यह है कि 2 साल बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे ।भारत- पाकिस्तान के इसी मुकाबले से टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अब इस मैच के विजेता की भविष्यवाणी की है।

अफरीदी ने की भविष्यवाणी, बताया कौन मारेगा बाज़ी

1 55

शाहिद आफरीदी ने अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘देखिए भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा काफी दबाव वाला खेल होता है, जो भी टीम दबाव को बेहतर तरीके से झेल पाती है। वह जीत जाती है। साथ ही जो टीम कम गलतियां करती है, उसके जीतने के चांस बढ़ जाते हैं। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘मैच में जिस किसी भी टीम की तरफ से गलती कम की जाती है, उसके पास जीतने का बेहतर अवसर होता है।’

गौरतलब है कि आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान दोनों को ही ग्रुप 2 में रखा है। इसके अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालीफायर टीमें होंगी। बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जाएगा। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

गौरतलब है कि अब तक इतिहास में वनडे और टी20 विश्व कप में अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है। विश्व कप में दोनों टीमें अब तक कुल 12 बार आमने-सामने आई हैं। इन सभी मैचों में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। वनडे विश्व कप में भारत के पास 7-0 और टी20 विश्व कप में भारत के पास 5-0 की बढ़त है।