Placeholder canvas

Shahid Afridi ने बताया, भारत-पाकिस्तान मैच में कौन सी टीम है जीत की सबसे प्रबल दावेदार?

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (Team India vs Pakistan) की टीमें 28 अगस्त को एक दूसरे से रूबरू होंगी। ऐसे में रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में दर्शकों को पूरा रोमांच आने की संभावना है।

टीम इंडिया और पाकिस्तान लगभग 10 महीने बाद क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे के सामने होंगी। बीते साल खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग चरण के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था। गौर करने वाली बात यह है कि अब 28 अगस्त को टीम इंडिया और पाकिस्तान उसी मैदान पर भिड़ेगी जहां पर पाकिस्तान की टीम ने भारत को कितने मुकाबले में मात दी थी।

फैंस के सवालों के दिए जवाब

Shahid Afridi

एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (Team India vs Pakistan) जैसी बड़ी टीमों की भिड़ंत में कौन सी टीम विजेता बनेगी। इसके जवाब में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कमाल का जवाब दिया है।

रविवार को Shahid Afridi ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ सेशन के दौरान शाहीन अफरीदी की चोट और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर वार्ता की है। ऐसे में क्रिकेट फैंस ने अफरीदी से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने जाने वाले मुकाबले को लेकर सवाल किया।

कम गलतियां करने वाली टीम रहेगी फायदे में : Shahid Afridi

Shahid Afridi के उनके फैंस ने पूछा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में कौन सी टीम जीतने में कामयाब रहेगी? फैंस के इस सवाल पर अफरीदी ने बड़ी ही चतुराई के साथ पाकिस्तान का फेवर किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की टीम का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि जो भी टीम कम गलतियां करेगी वह टीम मुकाबला जीतने में सफल रहेगी।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने

1 61टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें टीम इंडिया ने 8 और पाकिस्तान ने 5 मैच अपने नाम किए हैं। एशिया कप में बीते 12 सालों में भारत को महज एक बार पाकिस्तान के हाथों मुंह की खानी पड़ी हैं।