Placeholder canvas

पिता के पास गेंद खरीदने के भी नहीं थे पैसे, अब बेटे ने किया नाम रोशन, एमएस धोनी की टीम CSK में मिली एंट्री

दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लीग आईपीएल में खिलाड़ियों को पैसा ही नहीं बल्कि उनका सपना पूरा करने का मौका भी मिलता है।

हाल ही में हुई नीलामी में एमएस धोनी की टीम सीएसके ने एक ऐसे बल्लेबाज को मौका दिया है जिसने बेहद कम उम्र में जीवन की कई कठिनाइयों का सामना किया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं 18 साल के खिलाड़ी शेख रशीद की जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।

शेख रशीद आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज है जो इसी साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेले थे। इस दौरान टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शेख रशीद ने भारतीय टीम को चैंपियन बनाया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शेख रशीद ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। शेख रशीद को आईपीएल तक पहुंचाने में उनके पिता का महत्वपूर्ण रोल रहा है।

ये भी पढ़ें- विजडन टी20 टीम ऑफ द ईयर में दो भारतीय शामिल, कोहली-रोहित को नहीं मिली जगह, देखें लिस्ट

पिता के संघर्ष ने पहुंचाया आईपीएल तक

शेख रशीद एक टैलेंटेड खिलाड़ी है। इस बात में कोई दो राय नहीं है। वही इस युवा खिलाड़ी को यहां तक पहुंचाने में उनके पिता शेख बालेश्वरी का अहम रोल रहा है।

अपने बेटे शेख रशीद के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक गंवा दी थी। वह रोजाना शेख रशीद को ट्रेनिंग के लिए ले जाते थे दरअसल जहां शेख रशीद ट्रेनिंग करते थे उस जगह की दूरी उनके घर से लगभग 50 किलोमीटर थी।

ऐसे में इतनी दूर प्रैक्टिस के लिए ले जाने की वजह से शेख रशीद के पिता की नौकरी चली गई। दरअसल शेख रशीद के पिता पहले शेख रशीद को 50 किलोमीटर दूर ट्रेनिंग करने के लिए ले जाते थे जिसके कारण वह ऑफिस पहुंचने में देर हो जाते थे जिसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।

गेंद तक खरीदने के पैसे नहीं थे

शेख रशीद के परिवार की स्थिति बेहद ही कमजोर थी। उनके पिता जैसे तैसे करके घर चलाते थे। यही वजह थी कि वह शेख रशीद को अच्छी लेदर गेंद भी नहीं दिला पाते थे हालांकि रशीद ने अपने पिता के संघर्ष को देखते हुए खुद को निखारने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी और ना ही उन्होंने अपने पिता की मेहनत को खराब होने दिया।

शेख रशीद अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान कोरोना की चपेट में भी आ गए थे उसके बावजूद भी उन्होंने बीमारी से ठीक होकर मैदान पर अपना खेल जारी रखा। शेख रशीद की प्रतिभा को आई पी एल 2023 के मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहचानते हुए अपनी टीम में शामिल किया है वहीं अब यह युवा खिलाड़ी जल्द ही महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलता हुआ दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें : आईपीएल नीलामी में मंयक अग्रवाल के लिए पंजाब समेत 3 टीमों में दिखी जंग, 8 गुना अधिक दाम देकर इस टीम ने मारी बाजी