Placeholder canvas

शेन वॉर्न ने की भविष्यवाणी, बताया इस बार कौन जीत सकता है टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब?

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी टी20 वर्ल्ड कप में नए चैंपनियन को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। वॉर्न की माने तो टीम इंडिया का 14 साल बाद एक बार फिर से टी-20 चैंपियन बनने का सपना पूरा हो सकता है। इसके अलावा वॉर्न इस बार इंग्लैंड की टीम पर भी दांव लगा रहे हैं।

शेन वॉर्न ने कहा कि इन दोनों टीमों को कमतर नही आंकना चाहिए। इंग्लैंड अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को विंडीज़ के विरुद्ध खेल रहा। जबकि इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलकर करेगी। भारत – पाक के इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस नज़रें बनाये हुए हैं।

कंगारुओं को कमतर आंकने की कर रहें हैं भूल

images 2021 10 22T095610.439

आपको बता दें कि पूर्व लेग स्पिनर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट में कमजोर आंका जा रहा है। लेकिन सभी को ये पता होना चाहिए उनकी स्क्वाड में मैच विनिंग प्लेयर हैं।

शेन वार्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे लगता है कि इंग्लैंड और भारत टी20 विश्व कप के लिए पसंदीदा के रूप में मैदान में उतरेंगे। न्यूजीलैंड हमेशा ICC इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम को कम करके आंका जा रहा है, क्योंकि उनकी टीम में भी बहुत सारे मैच विजेता हैं। फिर आपके पास पाकिस्तान और वेस्टइंडीज हैं। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि कौन जीतेगा।”

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए सहवाग ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें लिस्ट

क्लास और फॉर्म अस्थाई होती है

इसी के साथ उन्होंने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और इंग्लैंड के कैप्टन इयोन मॉर्गन के सपोर्ट में खड़े नज़र आये। उन्होंने कहा कि जो भी इयोन मॉर्गन और डेविड वार्नर के बारे में लिख रहें हैं। उनको ये बात याद रखनी चाहिए कि क्लास और फॉर्म अस्थाई है।

दक्षिण अफ्रीका से अफ्रीका से शुरू हुआ कंगारुओं का मुकाबला

images 2021 10 23T124353.797

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे से शेख जायद स्टेडियम अबुधाबी में आरोन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ अपना पहला मैच खेल रही है। दोनों टीमें मैच जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नज़र आएंगी।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ क्या खेलेंगे हार्दिक पंड्या? कप्तान विराट कोहली ने दिया जवाब