Placeholder canvas

शारजाह में इस तारीख से खुलेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, टीचर्स और छात्रों के लिए अनिवार्य होगा कोरोना टेस्ट

UAE के शारजाह में 30 अगस्त से सभी प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू की जा रही है। स्कूल के खुलने वाले फैसले के साथ ही शारजाह प्राइवेट एजुकेशन अथॉरिटी यानी SPEA ने सभी स्कूलों के स्टूडेंट और टीचर्स को कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ नियम लागू किए है।

हाल ही में शारजाह के प्राइवेट एजुकेशन अथॉरिटी ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में सभी कर्मचारियों और स्टूडेंट को वापस से स्कूल में लौटने की इजाजत देने से पहले कोरोना वायरस टेस्ट की जानी चाहिए।

1 11

UAE के शारजाह प्राइवेट एजुकेशन अथॉरिटी ने सभी छात्रों और शिक्षक के लिए कोरोना वायरस टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। सभी प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट और काम करने वाले स्टाफ की वायरस सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए UAE सरकार की तरफ से शुरू किया गया ये बेहद खास कदम है।

शारजाह प्राइवेट एजुकेशन अथॉरिटी ने सभी तरह के स्कूलों को गाइडेंस दिया हैं कि क्लासेस की शुरू करने से साथ ही स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताए गए सभी एतिहात उपायों का पालन होना चाहिए। डिपार्टमेंट ने बताया है कि स्कूल में पहले कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी तरह के सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाना चाहिए।

इसके बाद से शेड्यूल और प्रोसेस से जुड़े सभी डिटेल की घोषणा की जाएगी। बताए गए गाइडलाइंस के मुताबिक अगर टीचर्स और स्कूल स्टाफ में कोई भी समर ब्रेक के लिए विदेश ट्रेवल पर गए है, तो उन्हें पहले UAE में 14 दिन पहले वापस आना होगा, जिसके बाद वो लोग अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगे, और अपना कोरोना वायरस टेस्टिंग करवाएगें। इस टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उनकी नियुक्ति स्कूल में काम करने के लिए की जाएगी। बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के सारे तारीके UAE अपना रहा है।