Placeholder canvas

शेख हमदान की घोषणा, अगर बच्चे कर रहें e-learning पढ़ाई तो ऑफिस आने की जरूरत नहीं, घर से ही करें काम

क्राउन प्रिंस ऑफ दुबई और सुप्रीम कमेटी ऑफ क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट के चेयरमैन शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने देश के बच्चो की पढ़ाई और सरकारी कर्मचारियों को लेकर अहम घोषणा की है। बता दें कि शेख हमदान बिन मोहम्मद ने घोषणा किया हैं कि दुबई में अब स्कूल की पढ़ाई करने वाले बच्चे ई-लर्निंग से अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। वहीं दुबई के सरकारी कर्मचारियों अब अपने घर से ही काम कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी निर्देश जारी किया कि पुरुष कर्मचारी जिनके पास अपने बच्चों की दूरस्थ शिक्षा की देखरेख करने के लिए कोई नहीं है, उन्हें घर से काम करने की अनुमति दी जाए। इससे सरकारी कर्मचारियों को अपने बच्चों पर नजर रखने में मदद मिलेगी, क्योंकि उनके स्कूल 30 अगस्त से फिर से खोलेंगे।

शेख हमदान के निर्देशों के अनुसार, महिला कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि वो लोग अपना काम को दूरस्थ रूप से पूरा कर सके। घर काम करने पर सरकारी इकाई के संचालन पर उसका कोई बुरा असर न पड़े। वहीं ग्रेड 9 और उससे नीचे के ग्रेड के बच्चों की मां घर से काम करने की पूरी तरह से हकदार हैं। उन्हें घर से ही काम करने की अनुमति दी जाती है, बस सिर्फ उस दिन तक जब तक उनके बच्चे दूर से अपनी क्लासस में हिस्सा ले रहे हैं।

हाल ही में दुबई गवर्मेंट के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट यानी DGHR के डायरेक्ट जरनल अब्दुल्ला अली बिन जायद अल फलासी ने कहा कि निर्देश कर्मचारियों की सामाजिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि यह दुबई के सरकारी कर्मचारियों के लिए फैमिली स्टेबिली, खुशहाल और संतुलित जीवन सुनिश्चित करने के लिए शेख हमदान की दरियादिली को दर्शाता है। इस फैसले से यकिनन सभी सरकारी कर्मचारियों खुश होंगे।