Placeholder canvas

विजय हजारे ट्राॅफी में अकेले दम पर टीम को बनाया था चैंपियन, फिर भी आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार

साल 2017 में अपना आईपीएल डेब्यू करनेवाले शेल्डन जैक्सन को 2023 की मिनी नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। इस खिलाड़ी ने अपना पहला मुकाबला 28 अप्रैल 2017 को खेला था।

घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र से खेलने वाले इस क्रिकेटर को 2023 की मिनी नीलामी में किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं ली। यह क्रिकेटर आईपीएल में अब तक केवल 9 मुकाबले ही खेल सका है।

विजय हजारे ट्राॅफी में अकेले दम पर टीम को बनाया था चैंपियन

गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में शेल्डन जैक्सन की नाबाद 133 रन की पारी के बदौलत सौराष्ट्र की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को पांच विकेट से मात दे दी थी और टीम को विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन बना दिया था। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के लिए शेल्डन जैक्सन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।

ये भी पढ़ें- भारत में जन्मे क्रिकेटर ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश की क्रिकेट टीम में खेलता आएगा नजर

शेल्डन जैक्सन के आईपीएल कैरियर पर एक निगाह

शेल्डन जैक्सन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 9 मुकाबले ही खेले हैं। जिनमें उन्होंने 10.17 की औसत और 107 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 61 रन बनाए हैं। आईपीएल में इनका हाईएस्ट 16 रनों का रहा है।

साल 2017 में किया था आईपीएल डेब्यू

शेल्डन जैक्सन ने अपना आईपीएल डेब्यू 28 अप्रैल 2017 को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध ईडेन गार्डेंस में किया था। जबकि इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2022 में 9 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ डॉक्टर डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला था।

इन टीमों के लिए भी खेल चुके हैं क्रिकेट

शेल्डन जैक्सनइन टीमों के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। जिनमें सौराष्ट्र, पश्चिम क्षेत्र, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, भारत ए, कोलकाता नाइट राइडर्स, भारतीय बोर्ड अध्यक्ष XI, भारत बी, शेष भारत, इंडिया ब्लू, टुटी पैट्रियट्स, जलावाद रॉयल्स और पुडुचेरी शामिल है।

ऐसा रहा है अब तक का प्रदर्शन

शेल्डन जैक्सन अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान अब तक 81 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलकर 136 पारियों में 6025 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस खिलाड़ी ने 77 लिस्ट ए मुकाबले खेल कर कुल 2643 रन बनाए हैं।

लिस्ट ए में उनका सर्वोच्च स्कोर 150 का रहा है जबकि फर्स्ट क्लास में इस खिलाड़ी ने हाईएस्ट स्कोर के तौर पर 186 रन बनाए थे। t20 करियर में इस खिलाड़ी ने 77 मुकाबले खेल कर कुल 16 से 90 रन बनाए हैं। t20 मैच के नाम पर एक शतक भी दर्ज है। वही इस खिलाड़ी ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी 9 शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें :केएल राहुल ने तोड़ी धोनी की परंपरा, सीरीज जीतने के बाद 12 साल बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी को थमाई ट्राॅफी