Placeholder canvas

IND vs NZ: पहले वनडे में हार के बाद शिखर धवन कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

बारिश से प्रभावित रही टी20 सीरीज जीतने के बाद शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हार के साथ की है।

ऑकलैंड के ईडेन पार्क में शुक्रवार को खेले गये पहले वनडे में शिखर धवन की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। यहां से अगर अब टीम इंडिया को वनडे सीरीज अपने नाम करनी है, तो किसी भी हाल में बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे, वरना सीरीज उनके हाथ से निकल जायेगी और कप्तान शिखर धवन ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे।

ऐसे में क्या वे प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं या फिर इन्हीं खिलाड़ियों पर दोबारा भरोसा जता सकते हैं, ये सवाल काफी लोगों के मन में है। दरअसल, टीम इंडिया ने पहले वनडे में कीवी टीम के सामने 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य रखा था, बावजूद इसके वे मैच हार गये। गेंदबाज 307 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रहे।

ऐसा हो सकता है दूसरे वनडे में बल्लेबाजी क्रम

उमरान मलिक और वाशिंगटन सुंदर के अलावा किसी ने सफल गेंदबाजी का प्रदर्शन नहीं किया। टी20 स्पेशलिस्ट अर्शदीप सिंह इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

ये भी पढ़ें- भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मुकाबला टीवी पर ऐसे देख सकते हैं फ्री, जानिए कब और कितने बजे शुरू होगा मैच

बात करें टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी की तो शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिल कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी थी। शिखर धवन ने 72, जबकि गिल ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। ऐसे में दूसरे वनडे में भी टीम की ओपनिंग जोड़ी तय है।

तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर का आना तय है, जिन्होंने पहले वनडे में इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये खुद को सही दावेदार साबित किया है। श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे में 4 चौकों और चार छक्कों की मदद से 80 रनों का अहम योगदान दिया।

चौथे नंबर पर शिखर धवन ने ऋषभ पंत को मौका दिया था, जो इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गये। ऐसे में हो सकता है कि शिखर धवन पंत को अगले मैच में ना खिलाये, बशर्ते वे एक ही मैच के आधार पर पंत को जज ना करें।

छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, जबकि सातवें नंबर पर संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिये भेजा जा सकता है, जैसा कि पहले वनडे में किया गया था।

इन दो खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

बात करें गेंदबाजों की तो उमरान मलिक और वाशिंगटन सुंदर का खेलना तय है। अर्शदीप सिंह पर भी शिखर धवन एक बार भरोसा और जताना चाहेंगे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल का खेल नहीं दिखा पाए।

ऐसे में दूसरे वनडे मैच में उनकी जगह दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है। वहीं खराब फाॅर्म से जूझ रहे युजवेंद्र चलह की जगह शिखर धवन कुलदीप यादव को खेला सकते हैं।

दूसरे वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ : “40वें ओवर में गेम पलट गया..”, शर्मनाक हार के बाद शिखर धवन ने बताया, कहां हुई टीम इंडिया से चूक