Placeholder canvas

“ऋषभ पंत मैच विनर, संजू सैमसन को करना होगा इंतजार..”, सीरीज हार के बाद कप्तान शिखर धवन का आया बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे बारिश के कारण बीच से ही रद्द हो गया। इसी के साथ भारत ये ओडीआई सीरीज हार गई।

तीन मैच के सीरीज के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। जबकि एक में भारत को हार का सामना करना पड़ा। जबकि पहले मैच में भारत ने अच्छा खेला था और 300 से ऊपर रन बनाए थे। बावजूद इसके उनके गेंदबाज इस टोटल को भी डिफेंड नहीं कर पाए।

भारतीय टीम का निराशजनक प्रदर्शन जारी

आज हुए वन डे मुकाबले में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। जहां टीम केवल 219 रन बना पाई। जिसमें केवल वॉशिंगटन सुंदर जिन्होंने अर्धशतक लगाया और श्रेयस अय्यर (49) ने अच्छा प्रदर्शन किया।

बारिश द्वारा गेम रुकने से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने 18 ओवर में 104 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए थे।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में भारतीय युवा बल्लेबाज का गरजा बल्ला, 20 चौके और 1 छक्के की मदद से ठोक दिए 145 रन

संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर बोले कप्तान शिखर धवन, ऋषभ को किया बैक

इस मैच के बाद कप्तान शिखर धवन से लगातार तौर पर फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत और इन फॉर्म संजू सैमसन को लेकर सवाल पूछे गए। उनसे पूछा गया कि संजू सैमसन के बदले ऋषभ को चुनने का फैसला कितना मुश्किल रहा। इस पर उनका जवाब था।

“ ये सब इतना मुश्किल भी नहीं रहा। ऋषभ ने इंग्लैंड में पिछले साल जिस तरह खेल कर शतक लगाया था। उसके बाद उन्हें बैक करना बनता है। इंग्लैंड में जिसने शतक लगाया हो उसे बैक करना आसान होता है। किसी चीज के पीछे बहुत विश्लेषण किया जाता है। बहुत सोच विचार के बाद ही देखा जाता है कि एक मैच विनर खिलाड़ी को कितना बैक करना हैं। ऋषभ पंत एक मैच विनर है।”

साथ ही उन्होंने कहा कि, “संजू सैमसन भी लगातार तौर पर अच्छा कर रहे है। जब जब उन्हें मौका मिल रहा है वह प्रदर्शन कर रहे है। बावजूद इसके अच्छे खिलाड़ी को भी काफी वेट करना पड़ता हैं इसलिए संजू सैमसन को भी करना पड़ रहा हैं।”

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा नया ओपनर बल्लेबाज, केएल राहुल को जल्द कर सकता है रिप्लेस