Placeholder canvas

“उसने हमसे खेल छीन लिया..”, न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद शिखर धवन का छलका दर्द, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

शिखर धवन: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेहमान टीम को 7 विकेट से कड़ी हार झेलनी पड़ी है। पहले वनडे मैच में 306 रन बनाने के बावजूद भी भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आगे की प्लानिंग के बारे में बताया है। भारत के कप्तान शिखर धवन ने इस मुकाबले में टीम के लिए अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।

पहले वनडे में मिली हार के बाद शिखर धवन ने दी प्रतिक्रिया

भारत के कप्तान शिखर धवन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “हमें कुल मिलाकर अच्छा लगा। पहले 10-15 ओवर की गेंद ने काफी कुछ किया। यह दूसरे मैदानों से थोड़ा अलग है। उसी के अनुसार योजना बनानी होगी।”

शिखर धवन ने कहा, “आज हमने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदबाजी की और लेथम ने वहां हम पर आक्रमण किया। यहीं से उन्होंने हमसे खेल छीन लिया, खासकर 40वें ओवर में। यहीं से गति बदल गई। यहां खेलने में वाकई मजा आता है। अगर हम जीत जाते तो ज्यादा खुशी होती लेकिन यह एक हिस्सा है।”

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ा कोहली का ये विराट रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

युवाओं को सीखने की जरूरत

शिखर धवन ने आगे कहा, “वे सभी युवा लड़के हैं और उनके लिए बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। गेंदबाजी पक्ष और क्षेत्ररक्षण पक्ष भी (किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है?) ध्यान की जरूरत है। हमें अपनी योजनाओं को और अधिक समझदारी से लागू करने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजों को उनके बल पर न खेलने दें।”

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 306 रन लगाए थे। भारत द्वारा मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 17 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 94 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के बलबूते मेजबान टीम ने जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में टीम इंडिया को दी 7 विकेट से मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड