Placeholder canvas

“जीवन की चाल वहीं समझता है जो…”, भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन छलका दर्द

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया। टेस्ट और टी-20 टीम से वह पहले ही बाहर चल रहे हैं हालांकि पिछले कुछ समय से शिखर धवन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने घुड़सवारी करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें कैप्शन में उन्होंने बहुत बड़ी बात कह दी अब शिखर धवन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

शिखर धवन ने शेयर किया वीडियो

भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घुड़सवारी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घोड़े के ऊपर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं तथा बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा है कि, “असल में वही जीवन की चाल समझता है जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।”

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की टीम ने निकाला तो 117 रन जड़ दिया करारा जवाब, अब टीम इंडिया में वापसी की ठोकी दावेदारी

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं शिखर धवन

शिखर धवन को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था हालांकि वह उसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में शिखर धवन 3, 8 और 7 के स्कोर पर ही आउट हो गए।

वहीं पिछली पांच पारियों में भी शिखर धवन का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा इस दौरान वह केवल 49 रन ही बना पाए उनकी जगह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

भारत के लिए खेल चुके तीनों फॉर्मेट

भारतीय टीम की ओर से शिखर धवन ने तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है इस दौरान शिखर धवन ने 167 वनडे मैचों में खेलते हुए 6793 रन तथा 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन बनाए हैं।

इसके अलावा T20 क्रिकेट की बात की जाए तो शिखर धवन ने 68 मैचों में 1759 रन बनाए है। शिखर धवन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं,

हालांकि साल 2022 शिखर धवन के लिए बेहद ही खराब रहा इस साल शिखर धवन ने कुल 22 वनडे मैच खेले थे जिसमें वह केवल 688 रन ही बना पाए थे जिसके बाद शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें : IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को इस खिलाड़ी की कमी होगी महसूस, हार्दिक पांड्या ने बताया नाम