Placeholder canvas

IND vs NZ: शिखर धवन की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडियो पर भारी, जीता हुआ मैच न्यूजीलैंड के हाथों गंवाया

तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 7 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है।

ऑक्लैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ऐसे में क्रीज पर पहले बैटिंग के लिए आई मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 306 रन लगाए।

इस दौरान भारत के लिए शुभ्मन गिल, श्रेयस अय्यर और कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतक जड़े थे। जीत के लिए मिले 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17 गेंद पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया ने मेजबानों के सामने रखा था 307 रनों का विशाल लक्ष्य

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने 7 विकेट खोकर मेजबान टीम के सामने जीत के लिए निर्धारित 50 ओवर में 307 रनों का लक्ष्य रखा था।

भारत के लिए इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन के अलावा अन्य दो खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। जिनकी बदौलत टीम इंडिया मुकाबले में 300 से अधिक रन बनाने में सफल रही।

श्रेयस अर ने सबसे ज्यादा 80 रनों का योगदान दिया उन्होंने अपनी 80 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। आखिर में ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 16 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 37 रन कूट डालें।

ये भी पढ़ें-IND vs ZIM मैच में बने कुल 10 एतिहासिक रिकार्ड, भुवनेश्वर ने किया कमाल तो सूर्यकुमार ने रचा इतिहास

कप्तान धवन की इस चूक के कारण हार गई टीम इंडिया

मुकाबले में भारत के कप्तान शिखर धवन ने बेहद खराब कप्तानी की। लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय टीम ने मेजबान टीम के 100 रनों के अंदर तीन विकेट निकाल दिए थे।

मगर जब विकटों की सबसे ज्यादा जरूरत थी उस दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज 1 विकेट भी नहीं ले सके और वाशिंगटन सुंदर के ओवर पहले ही खत्म हो चुके थे। इस मुकाबले में शिखर धवन ने अपनी टीम के गेंदबाजों को डेब्यू का मौका दिया।

बल्लेबाजों के दम पर 1-0 से सीरीज में आगे हो गई है मेजबान टीम

टॉम लैथम (145) और केन विलियमसन (94) की नाबाद पारियों की बदौलत मेजबान टीम ने भारत को पहले मुकाबले में 7 विकेट से हराया है। भारत के लिए इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए थे।

न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में तिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला अपने नाम करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में टीम इंडिया को दी 7 विकेट से मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड