Placeholder canvas

डेब्यू मुकाबले में चमके यूपी के शिवम मावी, 6 साल किया इतंजार, अब गेंद से मचाया गदर

भारत और श्रीलंका के बीच बीते दिन यानी कि 3 जनवरी को खेले गए तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों ने अपना t20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। एक नाम शुभ्मन गिल और दूसरा नाम शिवम मावी का है।

इसमें से शिवम मावी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका पर 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले शिवम मावी ने मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।

साल 2018 में किया था फर्स्ट क्लास डेब्यू

अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में छा जाने वाले शिवम मावी को इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने के लिए 6 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग और फर्स्ट क्लास के मुकाबलों में साल 2018 में डेब्यू किया था।

उस दौरान उन्हें आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में भी शामिल किया गया था। तब पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था। अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शिवम मावी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे।

ये भी पढ़ें- क्या हार्दिक पांड्या होंगे T20 टीम के नियमित कप्तान? इन 3 कारणों से बन जाते हैं धोनी जैसे अहम

शिवम मावी ने कप्तान हार्दिक पांड्या के बारे में कई ऐसी बात

श्रीलंका के खिलाफ t20 मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाज शिवम मावी ने कहा,’मैं 6 साल से इंतजार कर रहा था। चोट के कारण मुझे लग रहा था कि मैं दूर रह जाऊंगा। हार्दिक भाई से डेब्यू कैप मिलना किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है।

अपनी टीम के लिए डेब्यू करना और प्रदर्शन करना सभी का सपना होता है। हार्दिक भाई ने मुझे लगातार पॉजिटिव रखा और मुझ से लगातार बात करते रहे। मेरा पहला विकेट ही सबसे मनपसंद रहा क्योंकि खिलाड़ी को मैंने बोल्ड किया था।’

मौजूदा समय में नोएडा में रहता है परिवार

आपको बताते चलें कि शिवम माफी उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के रहने वाले हैं। इस खिलाड़ी का परिवार नोएडा से पहले मेरठ में रहता था। शिवम मावी के पिता ने बातचीत करते हुए कहा कि तकरीबन 22 साल से हुए नोएडा में रह रहे हैं।

वह शहर नौकरी की तलाश में आए थे, लेकिन बेटे के क्रिकेट के प्रति जुनून देखकर उन्होंने सोचा कि वह इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल सकता है। नेशनल लेवल की टीम में पहुंचने के लिए शिवम मावी ने खुद कठिन संघर्ष किया है।

ऐसा रहा है शिवम मावी का अब तक का सफर

शिवम मावी ने क्रिकेट की शुरुआत ऐसे ही की थी, लेकिन इनके टैलेंट को कोच ने सही समय पर परखा। शिवम के कोच ने उनके पिता से कहा कि आपके बच्चे में प्रतिभा है इसका क्रिकेट खेलना कभी भी बंद ना करवाएं। शिवम उत्तर प्रदेश की अंडर 14 में चयनित होना चाहते थे मगर यहां पर सिलेक्शन नहीं हुआ और फिर शिवम ने दिल्ली के लिए अंडर 14 क्रिकेट खेली।

इसके बाद उन्होंने फिर उत्तर प्रदेश के लिए अंडर 16 क्रिकेट खेली। कई बार प्रयास के बाद शिवम मावी अंडर-19 के लिए टीम में चयनित हुए और अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने में कामयाब रहे। इसके बाद इन्होंने आईपीएल खेला और अब यह भारतीय टीम के लिए मैदान पर हैं।

ये भी पढ़ें :आईपीएल इतिहास में किस क्रिकेटर को मिली सबसे ज्यादा सैलरी? 176 करोड़ के साथ नंबर-2 पर आते हैं धोनी