Placeholder canvas

लॉकडाउन के बीच MP में हुआ शिवराज के मंत्रिमंडल का विस्तार, सिधिंया खेमे के दो नेताओं समेत 5 मंत्रियों ने ली शपथ

New Delhi: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच आज मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ है। भाजपा के 5 नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। मंत्री शपथ समारोह में कोरोना वायरस के एतिहात को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। इसके साथ शपथ समारोह में सभी विधायक मास्क पहनकर शपथ लेते दिखाई दिए, इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरे से एक सामन्य दूरी बनाए हुए अपना अभिनंदन व्यक्त किया। मध्य प्रदेश के राज भवन में ये शपथ समारोह हुआ जिसमें किसी VVIP को इन्वाइट नहीं किया गया।

शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले पांच विधायकों में नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसी सिलावत और गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं। इन सभी मंत्रियों को शपथ राज्यपाल लालजी टंडन ने दिलाई है। इनमें दो सिंधिया खेमे के हैं, सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत मंत्री बने हैं। इन दोनों लोगों ने कमलनाथ सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

कैबिनेट विस्तार समारोह भोपाल के राज भवन में हुआ। बता दें कि 23 मार्च को चौथी बार शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया था। क्योंकि उनके पूर्ववर्ती कांग्रेस के कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था।

22 विधायकों के सरकार से बगावत करने के बाद कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जो बहुमत में थे वो भाजपा में विलिन हो गए। इस बीच, नई सरकार के गठन के बाद से कोरोना वायरस महामारी के बीच शिवराज सिंह चौहान को मंत्रिपरिषद को गठित करने का समय नहीं मिला।

Background 22

बीजेपी ने कहा “23 मार्च से शिवराज सिंह चौहान 28 दिनों तक कैबिनेट के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे, जो देश में एक रिकॉर्ड है।” विपक्षी कांग्रेस पार्टी शिवराज सिंह चौहान और भाजपा को एक ऐसे समय में मंत्रिपरिषद की अनुपस्थिति के बारे में निशाना बना रही है, जब राज्य कोरोना वायरस मामलों में तेजी से हो रहे बढ़तरी से जूझ रहा है।