Placeholder canvas

शोएब अख्तर बोले, अगर न्यूजीलैंड हारी तो उठेंगे सवाल, सोशल मीडिया को कोई नहीं रोक पाएगा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर एक अहम बयान दिया है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक अहम बयान देते हुए अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर काफी कुछ कहा है।

अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को 7 नवंबर को होने वाले मुकाबले में हराने में कामयाब हो जाती है तो भारत नेट रनरेट के लिहाज से सीधे तौर पर सेमीफाइनल की रेस में शामिल हो जाएगा। अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ही कई सवाल भी उठेंगे।

आज के मुकाबले से हो जाएगा फैसला कि कौन टीम खेलेगी सेमीफाइनल

1 29

दूसरी तरफ अगर टीम इंडिया की बात करें तो टीम इंडिया अब तक इस टूर्नामेंट में खेले अपने चार मुकाबलों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। टीम इंडिया ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में काफी बड़े अंतर से सामने वाली टीम को मात दी है।

ऐसे में टीम इंडिया का नेट रनरेट भी सुधर गया है। शोएब अख्तर का मानना है कि टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में नामीबिया को बड़े अंतर से पराजित कर देगी। मगर टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी संभावनाएं अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के परिणाम पर निर्भर करेंगी।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए शोएब अख्तर ने कहा,”भारत की किस्मत अब न्यूजीलैंड के हाथ में है. अगर न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान से हारता है तो बहुत सारे सवाल उठेंगे. मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं. मुझे डर है कि यह एक और ट्रेंडिंग टॉपिक बन जाएगा. मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता. लेकिन इस समय पाकिस्तानियों की भावनाएं न्यूजीलैंड को लेकर बहुत ज्यादा हैं।”

आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी अफगानिस्तान

images 2021 11 07T103832.623

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का यह मुकाबला 7 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे से शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। अगर इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम जीत लेती है तो भारत की सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदे कीवियों की जीत के साथ ही खत्म हो जाएंगी। क्योंकि इस मुकाबले को जीतते ही न्यूजीलैंड के कुल 8 अंक हो जाएंगे। जबकि सेमीफाइनल खेलने की आस लगाए बैठे भारत के नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बावजूद भी कुल 6 अंक ही रहेंगे ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

viraat kohli tr 2 3
जबकि अफगानिस्तान की जीत से भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जाग उठेंगी। मान लीजिए कि ऐसा होता भी है तो भारत को अपने अंतिम मुकाबले में नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा। अगर ऐसा हो जाता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा। जिस टीम का नेट रन रेट बेहतर होगा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।