Placeholder canvas

लॉकडाउन के बीच दुबई में खुलेंगे शॉपिंग मॉल, सरकार द्वारा बनाए गये इन नियमों को करना होगा फॉलो

इस समय सभी देश कोरोना वायरस की समस्या से जूझ रहे हैं। इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस लॉकडाउन के बीच दुबई में मॉल और अन्य खुदरा स्थान फिर से खुलने जा रहे हैं।

खलीज न्यूज़ के मुताबिक, रमजान के मौके पर सरकार ने मॉल और अन्य खुदरा स्थान सरकार द्वारा बनाए गये कुछ नए नियम के साथ खुलने जा रहे हैं। वहीं इस बात की जानकारी नहीं है कि ये सब कब से शुरू होंगा लेकिन मॉल खुलने के आधिकारिक घोषणाओं से पहले सभी व्यवसायों को स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा गया।

1 171

वहीं दुबई में जारी किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार, मॉल सिर्फ 10 घंटे तक चालू रहेंगे। लेकिन मगर घुमने फिरने जैसी जगह जहाँ भीड़ हो सकती है वो जगह बंद ही रहेंगी। इसी के साथ 75 प्रतिशत मॉल पार्किंग स्थल बंद रहेंगे। विजिटर को हर समय मास्क अनिवार्य है वहीं दुकानों या माल में भी ग्राहकों के लिए बैठने और टेबल को 6 फीट अलग रखना होगा ताकि डिस्टेंसिंग बनी रहे।

दुबई में मॉल और अन्य खुदरा स्थान तो आगंतुकों को अधिकतम तीन घंटे खरीदारी करने की अनुमति होगी, यानि आप तीन घंटे से ज्यादा देर तक खरीदारी नहीं कर सकेंगे। साथ ही स्टोर्स पर कम ग्राहकों के आने अनुमित होगी।

दुबई सरकार ने ये फैसला इस समय पर लिया है जब यहां पर रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होने वाली है। वहीं इस मौके पर लोगों की सामन खरीदने की जरुरत जरुर होगी। वहीं इस रमजान के महीने में किसी को किसी तरह की परेशनी ना हो इसके लिए दुबई सरकार ये बड़ा फैसला लिया है।

आपको बता दें, दुनियाभर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है सभी तक इस वायरस से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 26 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।