Placeholder canvas

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, साल 2022 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए साल 2022 का बेहद ही शानदार रहा। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रेयस अय्यर ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

इस दौरान श्रेयस अय्यर ने साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर तीसरे पायदान पर रहते हुए साल 2022 को खत्म किया है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: श्रेयस-अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और बांग्लादेश के जबड़े से छीन लिया जीत

मौजूदा टेस्ट मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 39 पारियों में अपने 1580 रन पूरे कर लिए इसके बाद जब से श्रेयस बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ते हुए इस साल 1598 रन बना दिए हैं.

बाबर आजम लिस्ट में टॉप पर

वही बाबर आजम इस लिस्ट में 2400 से ज्यादा रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के लिटन दास का नाम शामिल है जिन्होंने इस साल 1900 से ज्यादा रन बनाए हैं।

वहीं इस साल भारत की ओर से श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं जिनके बाद सूर्यकुमार यादव का नाम आता है जिन्होंने इस साल 1400 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने का कमाल किया है। जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव टॉप पर है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने इस साल का अपना आखिरी मैच जीता है। इसी के साथ भारतीय टीम ने मैच को जीते हुए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। वहीं भारतीय टीम अपने नए साल का आगाज श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से करेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा। वही तीन मैचों की T20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है।

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के ये रहे 3 सलामी बल्लेबाज, जिन्होंने कभी नहीं लगा सकते टेस्ट शतक, नंबर-2 खिलाड़ी बन चुका मशहूर कमेंटेटर