Placeholder canvas

लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की ताबतोड़ बल्लेबाजी आज भी सबको याद होगी। चाहे टी20I हो, ODI या टेस्ट वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बल्ले से हमेशा कहर ही बरपाया है। काफी समय से भारत को उनके जैसे बल्लेबाज की तलाश थी।

भारत की खोज अब शायद खत्म हो गई है। भारत को उनके जैसा एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज मिल गया है। ये बल्लेबाज बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग के अंदाज जैसा बल्लेबाजी करता है। हम बात कर रहें है शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill) की।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की तरह बाउंड्री में रन बनाना पसंद करते है शुभमन गिल

3 21

शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में ओपनिंग आने वाले शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill) ने अपनी शानदार पारी से सभी का दिल जीता। उन्होंने 53 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.75 का रहा, जो वनडे के लिहाज से एक अच्छा स्ट्राइक रेट है। शुभमन गिल की पारी में लोगों को वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखाई दी।

उनकी बल्लेबाज़ी क्लास और टाइमिंग का अच्छा मिक्चर देखने को मिला। शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill) ने वीरेंद्र सहवाग की तरह शानदार कवरड्राइव खेलकर उनकी याद दिला दी।

पहले ही गेंद से अपनाते है आक्रमक रुख

shubhma gill2

शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill) पहले ही गेंद से आक्रमक अंदाज अपनाते है जिससे विपक्षी खिलाड़ी खुद को बैकफूट में पाते है। सहवाग भी हमेशा इसी तरह से खेलना पसंद करते थे, शायद ही आपने कभी इन दोनों खिलाड़ियों को डिफेंसिव खेल खेलते देखा होगा।

शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill) अकेले दम पर मैच पलटने का दमखम रखते है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में वह इस बात का सबूत दे चुके है, जहां उन्होंने बतौर ओपनर टीम इंडिया को मजबूत शुरूआत कराई।

ऐसा रहा है शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill) का अर्न्तराष्ट्रीय करियर

3 22

बात अगर दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill) के अब तक के प्रदर्शन को लेकर किया जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 4 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने 28.25 के औसत से 113 रन बनाए हैं। वहीं अपने टेस्ट करियर में शुभमन गिल ने कुल 11 मुकाबले टीम इंडिया के लिए खेले हैं। शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में टीम इंडिया की तरफ से 4 अर्धशतक पारी की बदौलत 30.47 के औसत से 579 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs WI 2nd ODI: लंबे समय से इस खिलाड़ी को सिलेक्टर ने किया नजरअंदाज, अब शिखर धवन के कप्तानी में खुल सकती किस्मत