Placeholder canvas

IND vs NZ: 126 जड़ने से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, शुभमन गिल ने खोला राज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए t20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 126 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने अपने आलोचकों को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 63 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और सात छक्के लगाकर 126 रन बनाए।

जिसकी बदौलत टीम इंडिया मुकाबले में मेहमान टीम को 168 रनों से पराजित करने में सफल रही। ऐसे में भारतीय टीम 2-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है। शुभ्मन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान दिया है।

शुभमन गिल ने दिया दिल जीतने वाला बयान

मुकाबले में 126 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “जब आप अभ्यास करते हैं तो अच्छा लगता है और इसका फल मिलता है। मैं बड़ा स्कोर करने के लिए खुद को बैक कर रहा था। श्रीलंका सीरीज में ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन अब इसे काम करते हुए देखकर खुशी हो रही है।”

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: शुभमन के बाद अर्शदीप-पांड्या का धमाल, न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

ऐसा करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं

उन्होंने आगे कहा, “हर किसी के पास छक्के मारने की अलग तकनीक होती है। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि अपना खेल खेलो, कुछ भी अतिरिक्त मत करो और वह मेरा समर्थन करते रहे। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो थकान नहीं होती। भारत के लिए खेलना मेरा सपना था, और मैं तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं।”

लगाया t20I क्रिकेट का पहला शतक

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली है। उन्होंने अपना शतक 54 गेंदों पर पूरा किया था। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले। इससे पहले खेले गए सीरीज के दोनों टी-20 मुकाबलों में शुभ्मन बल्ले से फ्लॉप रहे थे। आपको बताते चलें कि शुभमन के बल्ले से निकला यह शतक उनके द्वारा इस फॉर्मेट में लगाया गया पहला इंटरनेशनल शतक है।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में शतक लगाने वाले गिल बल्ले से सीरीज के पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे। इसके अलावा उनके बल्ले से टी-20 फॉर्मेट की पिछली पांच इंटरनेशनल इनिंग्स में एक भी अर्धशतक नहीं आया था।

ऐसे में वह अब लगातार आलोचकों के निशाने पर थे। आज के मुकाबले में उन्होंने शतक लगाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रनों से पराजित करके सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: हार्दिक पांड्या के इस एक फैसले से भारत को आखिरी T20 में मिली जीत, न्यूजीलैंड को 168 रनों से दी करारी मात