Placeholder canvas

जो सचिन, सहवाग और रोहित नहीं कर सके, वो शुभमन गिल ने कर दिखाया, 149 गेंदों में जड़ दिए 208 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल (Shubhaman Gil) के 208 रनों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 349 रन लगाएं।

मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित और गिल ने शुरू से ही कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने शुरू कर दी थी।

कप्तान रोहित शर्मा हालांकि 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन शुभ्मन गिल के बल्ले का कहर और बढ़ता चला गया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ : आखिरी ओवर में मिली जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, इन्हें दिया पूरा श्रेय

विकेटों के पतझड़ के बीच नहीं रुका गिल का प्रहार

आपको बताते चलें कि मुकाबले में लगातार विकेट होने के बावजूद भी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर आग उगलता रहा। उन्होंने पहले 50 रन 52 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाकर बनाए।

इसके बाद उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए 87 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्के लगाए। शतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल ने 122 गेंदों पर 150 रन बनाए और फिर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीन छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।

रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब तक सिर्फ 19 पारियों में दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के अलावा वीरेंद्र सहवाग भी वनडे में डबल सेंचुरी बना चुके हैं, लेकिन इनमें से किसी भी बल्लेबाज ने करियर के शुरुआती दिनों में ऐसा कारनामा नहीं किया था।

रोहित शर्मा ने उस दौरान दोहरा शतक लगाया था जब उनकी उम्र 26 साल 186 दिन थी। इशान किशन ने 24 साल 145 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया था। और अब शुभ्मन गिल ने 23 साल और 132 दिन में वनडे में डबल सेंचुरी ठोक दी है।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: माइकल ब्रैसवेल का शतक बेकार, शुभमन के बाद सिराज के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत को मिली शानदार जीत