ICC वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल की लंबी छलांग, विराट कोहली को भी बंपर फायदा, जानिए शीर्ष पर कौन काबिज?
ICC वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल की लंबी छलांग, विराट कोहली को भी बंपर फायदा, जानिए शीर्ष पर कौन काबिज?

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज मे कमाल का प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की लय न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी कमाल की दिखी।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान दो शतक जड़े थे, जिसकी बदौलत वे आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं।

वहीं, बीते कल न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ा था, जिसके बाद वे 10 पायदान की छलांग लगा कर इस सूची में 26वें स्थान पर काबिज हो गये हैं।

विराट कोहली और शुभमन गिल को हो सकता है और भी फायदा

आईसीसी के वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली (750 अंक) से ऊपर तीसरे स्थान पर क्विंटन डि कॉक (759 रन), दूसरे स्थान पर रासी वान डर डुसेन (766 अंक) और पहले स्थान पर पाक कप्तान बाबर आजम 887 अंकों के साथ कायम हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को अभी शेष दो वनडे मैच खेलने हैं, जिनके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल को ओडीआई रैंकिंग में और भी फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- 33 साल के धुरंधर बल्लेबाज ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, पूरी टीम हुई फेल, फिर 136 के स्ट्राइक से रन ठोक दिलाई शानदार जीत

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल ने 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने बाउंड्रियों की झड़ी लगाते हुए 19 चौके और 9 छक्के लगाये।

इसके अलावा गेंदबाजों की सूचि में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी छलांग लगायी है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 9 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज 685 अंकों के साथ 15 पायदान की छलांग लगा कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि 9 में से चार विकेट सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में लिये थे। कुलदीप यादव ने भी इस सूचि में 21वां स्थान हासिल कर लिया है। कुलदीप यादव सीरीज के दो ही मैच खेल पाये थे, जिसमें उन्होंने पांच विकेट चटकाये।

यह भी पढ़ें : आईसीसी T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए ये 4 दिग्गज खिलाड़ी हुए नोमिनेट, लिस्ट में सूर्यकुमार यादव भी