‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ जीतने के बाद शुभमन गिल के बदले तेवर, कोच या कप्तान नहीं बल्कि इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट
‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ जीतने के बाद शुभमन गिल के बदले तेवर, कोच या कप्तान नहीं बल्कि इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। इस सीरीज में भारत के कई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। उनके बल्ले से तीन मुकाबलों में 360 रन निकले हैं। ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिलने के बाद शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है।

‘अच्छा प्रदर्शन करने पर मिलती है संतुष्टि’

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “अच्छा लगता है और जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं। यह मेरे लिए बहुत ही संतोषजनक है। मैंने अपनी अप्रोच में अधिक बदलाव नहीं किया है। मैं खुद को अभिव्यक्त करना और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना चाहता हूं।

मैं परिस्थितियों के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया है और इस विकेट पर वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि यह किसी भी तरफ जा सकता है।”

ये भी पढ़ें :पहले बल्ले से मचाया गदर, फिर गेंदबाजी में किया धमाल, विजय हजारे ट्राॅफी में अर्जुन तेंदुलकर का शानदार प्रदर्शन

ऐसा करके पहुंचे बाबर के बराबर

शुभ्मन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के कुल तीन मुकाबलों की तीन इनिंग्स में कुल 360 रन बना चुके। इस सीरीज पहले मुकाबले में उन्होंने 208 रन बनाए थे, जबकि एक मुकाबले में उन्होंने नाबाद 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

अब उनके बल्ले से शतक निकला है। बात करें अगर 3 वनडे मुकाबलों की बाई लेटरल सीरीज की तो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रनो मामले में गिल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बराबर पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया किया है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 3-0 से वनडे में हराया था। कीवी टीम को हराने के बाद भारतीय टीम अब t20 सीरीज में मेहमान टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ : 3 कारण, जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली वनडे सीरीज में शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम