Placeholder canvas

IND vs SL : संकट में नजर आ रहा थी टीम इंडिया, फिर इन दो बल्लेबाजों ने 47 गेंद पर जड़ दिए 84 रन

टीम इंडिया ने T20 सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराने के साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले को 62 रनों से अपने नाम किया था।

दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। हालांकि, टीम ने आराम से मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।

‘पावरप्ले’ में 2 विकेट गंवाने के बाद भी, जारी रही भारतीय टीम की ‘पावर हिटिंग’

sanju samson2

श्रीलंका द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही और में बड़ा झटका लग गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। पहले टी-20 मैच में शानदार 89 रनों की पारी खेलने वाले ईशान किशन का बल्ला दूसरे मुकाबले में खामोश रहा।

वे दूसरे मैच में सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इस मुकाबले में उन्हें सिर में चोट भी लगी, जिसके बाद से यह बल्लेबाज क्रीज पर लगातार जूझता नजर आया। पावरप्ले में 2 विकेट खोने के बाद टीम इंडिया के लिए 184 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य कठिन मालूम पड़ रहा था मगर श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के मध्य 47 गेंदों पर 84 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई।

2 50

संजू सैमसंग जिस समय आउट होकर पवेलियन लौटे उस ओवर की पहली 5 गेंदों पर उन्होंने तीन छक्के और एक चौका जड़ा था। यही ओवर उनकी और श्रेयस अय्यर की साझेदारी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

सैमसन, जडेजा और अय्यर की पारियों के दम पर भारत ने अपने नाम की सीरीज

संजू सैमसन 39 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदें खेलकर 45 रनों की शानदार पारी खेली वह भी आखरी तक क्रीज पर डटे रहे।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : तीसरे टी20 में रोहित शर्मा कर सकते हैं Team India में 4 बड़े बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग 11