Placeholder canvas

“एक साल पहले ऐसा नहीं कर पाती टीम..”, ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत के बाद स्मृति मंधाना का आया बड़ा बयान

भारतीय सरजमीं पर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच मैच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 187 रन लगाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने भी 20 ओवर में 187 रन बनाए। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया।

जहां पर भारत के लिए रेणुका सिंह और स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया। सुपर ओवर के जरिए मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया की स्मृति मंधाना को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा। उन्होंने मुकाबला खत्म होने के बाद अपनी धमाकेदार इनिंग पर बातचीत की ।

लक्ष्य का पीछा करने में होती है खुशी : स्मृति मंधाना

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने पर स्मृति मंधाना ने कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय टीम में सभी को स्कोर चेज करने में मजा आता है। हालांकि हमें अभी टोटल स्कोर को सेट करने पर काम करने की जरूरत है। जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझे अहसास हुआ कि यह शानदार विकेट है, मेरी नजर बड़े स्कोर पर थी। मैं पिछली पारी जैसी गलती नहीं करना चाहता थी।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया में दिखेंगे बड़े उलटफेर, इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

महिला क्रिकेट के लिए तैयार किए गए इस तरह के विकेट देखकर खुशी होती है, आपको हाई स्कोर, हाई रन चेज मिलेगा। मुझे लगता है कि यह सबसे मनोरंजक खेलों में से एक है जिसका हम सभी हिस्सा रहे हैं।”

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना मंधाना ने कहा, “अगर 25 गेंदों में 45 रन की जरूरत है तो एक साल पहले आप भी जानते थे कि भारतीय महिला टीम ऐसा नहीं कर पाएगी। अब हमारे पास ऋचा, दीप्ति हैं और हमारे पास देविका हैं। वे अच्छी तरह से सीख रहे हैं।”

स्मृति मंधाना ने खेली थी तेज तर्रार पारी

भारत के लिए दूसरे टी-20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने सुपर ओवर में भी भारत के लिए 13 रनों का योगदान दिया था।

सुपर ओवर के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का भी लगाया था। जबकि सुपर ओवर में भारत के लिए रिचा घोष ने भी एक छक्का लगाया था। भारत द्वारा सुपर ओवर में मिली 21 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम 16 रन ही बना पाई। टीम इंडिया के लिए सुपर ओवर करने वाली रेणुका सिंह ने एक विकेट सुपर ओवर के दौरान चटकाया था।

गौरतलब है कि दूसरे टी-20 मुकाबले में सुपर ओवर के दौरान शानदार जीत दर्ज करके भारतीय टीम पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने अपने नाम किया था। हालांकि, सीरीज के तीन मुकाबले अभी भी खेले जाने शेष हैं।

ये भी पढ़ें :-49 गेंद में 79 रन की तूफानी पारी खेल स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बनी दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी