Placeholder canvas

लॅाकडाउन की वजह से दुबई में फं’से सोनू निगम बोले-अगर भारत आया तो परिवार को ख’तरे में डाल दूंगा

New Delhi: कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ हैं। जिसकी अवधि 14 अप्रैल को ही खत्म होंने वाली है। लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से भारत के कई लोग दूसरे देशों में फंसे हुए है।

इन्ही फंसे हुए लोगों में से एक हैं बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम एक बार फिर से अपने बायन को लेकर चर्चा में है। दरअसल हाल ही में सोनू निगम NDTV के एक प्रोग्राम से जुड़े। जिसमें उन्होंने बताया कि वो पिछले एक महीने से दुबई में फंसे हैं और अगर वो भारत वापस आते हैं तो वो अपने पिता सहित अपने पूरे परिवार को खतरे में डाल देंगे। इसके साथ हीं सोनू निगम ने ये भी कहा कि वो सोच रहे हैं कि अब भारत कभी ना आए।

Background 3 10

NDTV के टेलीथॉन प्रोग्राम में शामिल सोनू निगम ने कोरोना वायरस के उपर बात करते हुए कहा कि “मैं पिछले एक महीने से दुबई में रह रहा हूं, अब मैं सोच रहा हूं कि मैं भारत वापस अभी ना जाऊ। क्योंकि अगर मैं इंडिया आया तो मैं अपने पापा और घर के बाकी सभी मेंबर की जिंदगी को खतरे में डाल दूंगा। मैं वो जरिया बन जाउंगा जिसके साथ कोरोना वायरस वहां पहुंच सकता है।” इसके अलावा सोनू निगम ने अपने फैंस को अपना फैमस गाना ‘अब मुझे रात दिन’ सिंगिंग करके सुनाया। बता दें कि सोनू निगम हमेशा ही अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते है।

वहीं अगर बात करें भारत में कोरोना वायरस के केस की तो भारत में कोरोना वायरस केस का आंकड़ा 9 हजार के पार पहुंच चुका है। इसी के साथ कोरोना वायरस की वजह से देश में 308 लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है, और 857 लोग कोरोना वायरस की बीमारी से पूरी तरह रिकवर हो चुके है।