ठगी करने वालों से सोनू सूद ने की अपील, बोले- नौकरी चाहिए…मैं दूंगा, धोखा ना दें

कोरोना काल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कई लोगों को उनके घर पहुंचा कर उनकी बड़ी मदद करी थी। वहीं इस दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद काफी चर्चा में रहे। वहीं अब उनके काम को देखते हुए कुछ लोगों ने धोखा देने का धंधा शुरू किया है और इसको लेकर उन्होने एक सन्देश दिया है।

दरअसल, कुछ लोग सोनू सूद के नाम पर ठगी कर रहे हैं। गरीबों के पैसे लूटते हैं और फिर फरार हो जाते हैं। वहीं इन ठगी करने वाले युवकों के लिए सोनू सूद ने एक संदेश दिया है। सोनू ने सन्देश देते हुए कहा है कि किसी का नुकसान कर खुश नहीं रहा जा सकता है। गरीबों का पैसा मारना बड़ा पाप है और इसे माफ नहीं किया जा सकता।

1 6

उन सभी लोगों के लिए ये चेतावनी है जो धोखा देते हैं।  आप जरूर पकड़े जाएंगे। अगर आप पैसों की कमी की वजह से ये सब करते हैं, तो मेरे पास आएं, मैं नौकरी दूंगा। लोगों को धोखा देकर पैसा ना कमाएं। कुछ भी अच्छा नहीं होगा। वैसे सोनू सूद ने तो यहां तक कहा है कि जो शख्स ठगी करता है, उसे सजा से ज्यादा सही दिशा की जरूरत है। उसकी काउंसलिंग होना जरूरी है।

रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सोनू सूद के नाम पर ठगी को अंजाम दिया गया है और इससे पहले भी एक्टर की तरफ से सख्त चेतावनी जारी की गई है। सोनू ने कहा है कि उनके नाम पर गरीबों का पैसा ना मारा जाए। समाज के जिस वर्ग की जिंदगी वे बदलने की कोशिश कर रहे हैं, कुछ लोग उन्हीं के नाम पर उस वर्ग के साथ धोखा कर रहे हैं।