Placeholder canvas

टीम सिलेक्शन में दखलंदाजी के आरोप पर Sourav Ganguly ने दी प्रतिक्रिया

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)  पूर्व भारतीय कप्तान है। और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष पद का पदभार भी संभाल रहे हैं। अब तक भी बीसीसीआई चीफ के तौर पर 26 महीने काम कर चुके हैं। अपने काम के दौरान उन्हें कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है।

बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर कोरोनावायरस के समय भी कई चुनौतियों से जूझना पड़ा था। इसके साथ ही उन पर चयन को प्रभावित करने के भी आरोप लगे हैं। इन आरोपों का उन्होंने बखूबी जवाब भी दिया है।

आलोचकों को दिया माकूल जवाब 

Sourav Ganguly

बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सिलेक्शन मीटिंग में खुद को शामिल करने और सिलेक्शन प्रोसेस को प्रभावित करने के आरोपों को महज खारिज ही नहीं किया बल्कि उन्होंने अपने आलोचकों को भी माकूल जवाब दिया है।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि वे बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले भारत के जाने-माने क्रिकेटर भी थे और उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 424 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। जिसमें 113 टेस्ट मैच भी हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने की बातें महज कोरी अफवाहैं हैं।

भारतीय टीम के पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बोर्ड के अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग में सौरव गांगुली की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही थी। जिसको देखकर इस बात की अटकलें तेज हो गई थी कि सौरव गांगुली पूर्व की चयन समिति की बैठक में शामिल रहे थे।

मुझ पर लगाए गए हैं बेबुनियाद आरोप

saurav ganguly ..1 1

बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पीटीआई से कहा,”मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को इस पर जवाब देने की जरूरत है और इन आधारहीन आरोपों में से किसी को अहम बनाने की जरूरत है। मैं बीसीसीआई अध्यक्ष हूं और बीसीसीआई अध्यक्ष को जो काम करना चाहिए, वह करता हूं। और आपको यह भी बता दूं, मैंने सोशल मीडिया पर एक फोटो देखी जिसमें मुझे चयन समिति की बैठक में बैठे हुए दिखाया जा रहा था।”

कैमरे के सामने दे रहे थे पोज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2019 में एक ट्वीट में बांग्लादेश के विरुद्ध इंडिया की डोमेस्टिक सीरीज के सिलेक्शन की मीटिंग की तस्वीर को शेयर किया था। इस तस्वीर में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कैमरे के सामने फोटो के लिए पोज दे रहे थे।

जानिए सौरव ने क्यों कहा भारत के लिए खेल चुका हूं 400 से अधिक मैच

Sourav Ganguly ने आगे कहा,”मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह फोटो (जिसमें गांगुली, जय शाह, कप्तान विराट कोहली और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज बैठे हैं) चयन समिति की बैठक की नहीं थी। जयेश जॉर्ज चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं। मैं भारत के लिये 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका हूं। कभी कभार लोगों को यह दिलाने का विचार बुरा नहीं है।”