Placeholder canvas

T20 World Cup 2022 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

ICC T20 World Cup 2022: मौजूदा साल का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 इस बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सरजमीं पर आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत अक्टूबर महीने में होगी। जबकि फाइनल मुकाबला नवंबर में खेला जाएगा।

ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किए जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान कर दिया है। जबकि टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी जगह दी है। टीम का नेतृत्व टेंबा बावूमा(Temba Bavuma) करेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए चोटिल हुए थे रासी वेन

RASSI VEN 1

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रासी वेन (Rassi ven der Dussen) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होकर अब आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) के लिए घोषित टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड(ENGLAND) के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी। जिससे वे अभी तक उबर नहीं सके हैं।

ग्रुप -टू में इंडिया के साथ है साउथ अफ्रीका

Team India

साल 2022 का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर -12 राउंड खेला जाएगा। पहले मैच में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। जबकि 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ेंगे।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका(South Africa) की क्रिकेट टीम को ग्रुप टू में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अलावा क्वालीफायर की दो टीमों के साथ जगह दी गई है।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है

साउथ अफ्रीका(South Africa)

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी,एनरिक नॉर्किया, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिली रोशौ, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

रिजर्व प्लेयरों की लिस्ट : जॉर्न फॉर्टुइन, मार्को जानसेन और एंडिले फेहलुकवायो।